राजनीति: भारतीय टीम एशिया कप ट्रॉफी के साथ वतन लौटेगी मनोज कुमार

नई दिल्ली,15 सितंबर(आईएएनएस)। एशिया कप में भारत की पाकिस्तान पर शानदार जीत पर कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि हमारी टीम मैच आसानी से जीतेगी। सभी खिलाड़ियों ने दिखाया है कि वे दुनिया की बेहतरीन टीमों में से एक है।
आईएएनएस से बातचीत के दौरान कांग्रेस सांसद ने भारतीय खिलाड़ियों को उनकी कड़ी मेहनत के लिए बधाई दी। उन्होंने मैच जीता और देश के गौरवशाली इतिहास को बढ़ाया। सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद देते हुए उन्होंने भरोसा दिखाया कि भारतीय टीम एशिया कप ट्रॉफी के साथ वतन वापसी करेगी।
पीएम मोदी के बिहार दौरे को कांग्रेस सांसद ने पूरी तरह चुनावी प्रचार करार दिया है। उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी घोषणाएं की जाती हैं, लेकिन चुनाव के बाद सब भूल जाते हैं। बिहार में विकास नहीं हो रहा, पैसा कहां जा रहा है, यह न सिर्फ उनका, बल्कि बिहार की जनता का सवाल है। चुनाव नजदीक आते ही कई दौरे होंगे, लेकिन जनता मुख्य मुद्दों (विकास) पर चर्चा करेगी।
उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों में युवाओं को कितना रोजगार दिया गया? शिक्षा की स्थिति खराब है, अपराध बेलगाम है, स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है। अस्पतालों में एक बेड पर तीन-तीन मरीज हैं, दवाइयां उपलब्ध नहीं हैं और डॉक्टरों की कमी है। इनका जवाब देना होगा। बाढ़ प्रभावित इलाकों पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
कांग्रेस सांसद ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत मैंने खुद सासाराम से की थी। आपने देखा होगा कि हमें लोगों का कितना समर्थन मिला, गांव-गांव से भीड़ उमड़ी। यात्रा में हम लोगों ने जनता से जुड़े विषय और मुद्दे उठाए। यात्रा राहुल गांधी के नेतृत्व में सफल रही है और आगे हम वह हर कार्य करेंगे जिससे लोगों को न्याय मिल सके।
वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ बोर्ड की जांच/प्रबंधन में कलेक्टरों की भूमिका को कम किया, जो एक बड़ा बोझ था। कलेक्टरों के पास पहले से कई काम होते हैं, वक्फ मामलों में उलझने से अन्य प्रशासनिक कार्य प्रभावित होते हैं। कोर्ट के इस फैसले से राहत मिली, इसलिए धन्यवाद। उन्होंने कहा कि भारत में सभी धर्मों की अहम भूमिका है। अगर धर्म-जाति के चक्कर में पड़ेंगे, तो विकास पीछे रह जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Sept 2025 6:43 PM IST