राजनीति: वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात पाकर खुश हुए छात्र, कहा- पीएम मोदी कर रहे हैं बिहार का विकास

पूर्णिया, 15 सितंबर (आईएएनएस)। पीएम मोदी सोमवार को बिहार दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने पूर्णिया में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए राज्य को कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने दानापुर-जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाई।
ट्रेन के उद्घाटन यात्रा के दौरान आईएएनएस से बातचीत करने वाले यात्रियों, खासकर छात्रों ने पीएम मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। ट्रेन में सवार लोगों ने कहा कि पीएम मोदी बिहार के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इस ट्रेन से हमारे क्षेत्र में आवागमन में काफी सुधार होगा। पहले 12 घंटे लगने वाली यात्रा अब 4 घंटे में पूरी हो जाएगी।
आईएएनएस से बातचीत में छात्रा संध्या और मेघा ने अपनी खुशी और पीएम मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया।
यह ट्रेन बिहार के उत्तरी हिस्से, खासकर सीमांचल क्षेत्र को पटना से जोड़ने वाली सातवीं वंदे भारत एक्सप्रेस है, जो यात्रा के समय को कम करेगी और कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगी।
छात्रा संध्या ने कहा कि पहले परेशानी होती थी, पूर्णिया 12 घंटे में पहुंचते थे, अब 4 घंटे में पहुंचेंगे। बिहार तेजी से विकास कर रहा है। वंदे भारत में पहली बार सफर कर रहे हैं, यह सबसे अलग है, आरामदायक है, और दूसरी ट्रेनों की तुलना में अच्छी है। पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं और उम्मीद करती हूं कि वे बिहार के विकास में मदद करते रहेंगे।
छात्रा शगुन राज ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में बैठकर अच्छा लग रहा है, पहली बार इस ट्रेन में बैठे हैं। पीएम मोदी बिहार का विकास कर रहे हैं। जो काम करने में 24 घंटे लगते थे, वे 4 घंटे में हो जाएंगे। पहले काफी समय लगता था, अब छात्रों को काफी राहत मिलेगी।
अखिलेश कुमार झा ने कहा कि गांव-देहात के लोगों के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का मिलना सपना का साकार होने जैसा है। यहां पर कनेक्टिविटी नाम की चीज नहीं थी। अररिया नेपाल बॉर्डर पर बरसात के दिनों में नाव ही एक सहारा था, आज पीएम मोदी की वजह से वंदे भारत का सहारा है। मैं पीएम मोदी का धन्यवाद करना चाहता हूं।
अमित कुमार झा ने कहा कि नेपाल बॉर्डर से पटना को जोड़ना विकास को एक नया आयाम देगा, मैं पीएम मोदी का धन्यवाद करना चाहता हूं।
छात्रा आस्था सिंह ने कहा कि फारबिसगंज से पहली ट्रेन खुल रही है। मैं पहली यात्री हूं, बहुत खुशी हो रही है। मैंने पहले सोचा नहीं था कभी वंदे भारत ट्रेन में सफर करूंगी। मैं बहुत खुश हूं। पीएम मोदी का तहे दिल से धन्यवाद करना चाहती हूं कि उन्होंने हमारे यहां पर वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Sept 2025 10:03 PM IST