राजनीति: प्रतुल शाहदेव ने संजय राउत पर कसा तंज, बोले- वह महाराष्ट्र चुनाव के दौरान मैच फिक्सिंग की याद दिला रहे

प्रतुल शाहदेव ने संजय राउत पर कसा तंज, बोले- वह महाराष्ट्र चुनाव के दौरान मैच फिक्सिंग की याद दिला रहे
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता प्रतुल शाहदेव ने शिवसेना नेता संजय राउत के मैच फिक्सिंग वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्‍होंने कहा कि शायद वह महाराष्ट्र चुनाव के दौरान मैच फिक्सिंग की याद दिला रहे हैं।

रांची, 15 सितंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता प्रतुल शाहदेव ने शिवसेना नेता संजय राउत के मैच फिक्सिंग वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्‍होंने कहा कि शायद वह महाराष्ट्र चुनाव के दौरान मैच फिक्सिंग की याद दिला रहे हैं।

भाजपा नेता प्रतुल शाहदेव ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि बीसीसीआई आईसीसी के नियमों का पालन करता है और उसका कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है। अगर टीम आईसीसी के नियमों का उल्लंघन करती है, तो उसे प्रतिबंध का सामना करना पड़ सकता है, जो 140 करोड़ क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक बुरा संकेत होगा।

उन्होंने कहा कि इस मैच में हमने दिखा दिया कि जंग हो या खेल, पाकिस्‍तान को धूल चटाने में भारत सक्षम है। जहां तक ​​संजय राउत की बात है, तो शायद वह महाराष्ट्र चुनाव के दौरान मैच फिक्सिंग की याद दिला रहे हैं। हमारे साथ मिलकर लड़े थे चुनाव, जीत दर्ज हुई। मुख्यमंत्री बनाने के लिए वह कांग्रेस की गोद में बैठ गए। संजय राउत को सट्टे के बारे में इतनी गहरी जानकारी कैसे है, इसके बारे में एजेंसियों को पूछताछ करनी चाहिए।

उन्‍होंने भारतीय टीम के पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने पर कहा कि पाकिस्‍तान से हमारे संबंध इतने अच्‍छे नहीं कि हम गले मिलें या हाथ मिलाएं। भारतीय टीम ने सराहनीय काम किया है। कप्तान सूर्य कुमार यादव ने मैच को सेना, वायुसेना के वीरों और पहलगाम के मृतकों को समर्पित किया है। यह बहुत ही दिल को छू लेने वाली घटना है। इसका स्वागत करते हैं। पाकिस्तान के साथ मैच हम लोगों ने मजबूरी में खेला, हाथ मिलाने की जरूरत नहीं है। पाकिस्तान जब तक अपनी नीतियां नहीं बदलेगा, तब तक हमारी नीति नहीं बदलेगी।

उल्‍लेखनीय है कि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन टीम को अपना ही फैसला भारी पड़ गया। पाकिस्तानी खेमा महज 6 रन तक अपने 2 विकेट गंवा चुका था। यहां से साहिबजादा फरहान ने 40 रन की पारी खेलते हुए टीम को संभाला। उनके अलावा शाहीन अफरीदी ने 33 रन की नाबाद पारी खेली, जिसके दम पर पाकिस्तान की टीम जैसे-तैसे 127/9 के स्कोर तक पहुंची और भारत से हार का सामना करना पड़ा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Sept 2025 10:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story