राष्ट्रीय: सिख जत्थे को ननकाना साहिब जाने की अनुमति मिलनी चाहिए परगट सिंह

सिख जत्थे को ननकाना साहिब जाने की अनुमति मिलनी चाहिए परगट सिंह
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव और विधायक परगट सिंह ने नवंबर में होने वाले गुरु श्री गुरु नानक देवजी के प्रकाश पर्व के अवसर पर सिख जत्थे को पाकिस्तान जाने की अनुमति न देने की निंदा की। उन्होंने कहा कि इस मामले में केंद्र को पुनर्विचार करने की जरूरत है।

जालंधर, 15 सितंबर (आईएएनएस)। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव और विधायक परगट सिंह ने नवंबर में होने वाले गुरु श्री गुरु नानक देवजी के प्रकाश पर्व के अवसर पर सिख जत्थे को पाकिस्तान जाने की अनुमति न देने की निंदा की। उन्होंने कहा कि इस मामले में केंद्र को पुनर्विचार करने की जरूरत है।

विधायक ने कहा कि सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए, केंद्र सरकार सिख श्रद्धालुओं के साथ नाइंसाफी कर रही है। उनका मानना है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद, भारत और पाकिस्तान के बीच सुरक्षा को लेकर बहुत तनाव है। यह संवेदनशील मामला भी है। केंद्र सरकार को सिख श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कोई रास्ता निकालना चाहिए, ताकि उन्हें दर्शन से वंचित न रहना पड़े और उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सके। भारत सरकार श्रद्धालुओं की सुरक्षा करने में सक्षम है।

विधायक परगट सिंह ने कहा कि आजादी के बाद यह पहली बार है जब श्रद्धालुओं को श्री गुरु नानक देवजी के प्रकाश पर्व के अवसर पर पाकिस्तान में ननकाना साहिब जाने से रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस मामले पर पुनः विचार करना चाहिए। इन श्रद्धालुओं को पूर्ण सुरक्षा के साथ ननकाना साहिब जाने की अनुमति दी जानी चाहिए।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बाढ़ प्रभावित पंजाब के दौरे पर हैं। इस दौरान पुलिस ने उन्‍हें रोका। इसको लेकर परगट सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जमीनी स्‍तर की राजनीति में विश्‍वास रखते हैं। कुछ लोग इस दौरे को ऐसे पेश कर रहे हैं जैसे यह मामला प्रासंगिक नहीं है। जब देश का लोकसभा में विपक्ष का नेता जब लोकसभा में बोलेगा और उसके पास जमीनी हकीकत होगी तो ज्‍यादा प्रभावी होगा। अगर देश की सीमाओं में हम सुरक्षित नहीं हैं, तो ऐसे में पंजाब सरकार को समझने की जरूरत है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Sept 2025 11:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story