राजनीति: बिहार सरकार कर रही है हमारी नीतियों की नकल तेजस्वी यादव

बिहार सरकार कर रही है हमारी नीतियों की नकल तेजस्वी यादव
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार हमारी नीतियों को नकल करने में लगी है।

नालंदा, 16 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार हमारी नीतियों को नकल करने में लगी है।

तेजस्वी यादव ने आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार अब वह नहीं रहे, जो कभी पीएम मोदी की थाली खींच लेते थे। अब उन्हें उनके पैर छूने पड़ते हैं। उन्हें भाजपा ने हाईजैक कर लिया है और आज बिहार को दिल्ली से दो गुजराती चला रहे हैं।"

तेजस्वी यादव ने कहा कि 'बिहार अधिकार यात्रा' बेरोजगार युवाओं, किसानों, मजदूरों और महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए निकाली गई है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा किसी पार्टी की नहीं, बल्कि जनता के हक और अधिकार की आवाज है।

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बिहार सरकार उनकी नीतियों और घोषणाओं की नकल कर रही है। उन्होंने कहा, "हमने जब 5 लाख नौकरियां दीं, तब इन्हें भी रोजगार की याद आई। हमने 200 यूनिट मुफ्त बिजली, डोमिसाइल नीति और पेंशन बढ़ाने की बात की, तो सरकार भी वही दोहराने लगी। ये सरकार नकलची है।"

तेजस्वी ने वादा किया कि उनकी सरकार आने पर हर महिला को हर महीने 2,500 रुपए दिए जाएंगे और गैस सिलेंडर 500 रुपए में मिलेगा।

सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए तेजस्वी ने जनता से पूछा, "जरा दिल पर हाथ रखिए, क्या किसी थाना या ब्लॉक में बिना घूस दिए काम हो जाता है?" उन्होंने कहा कि शराबबंदी के नाम पर गरीबों को जेल में डाला जा रहा है, जबकि पुलिस खुद शराब बिकवा रही है।

तेजस्वी ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा, "हम बच्चों को कलम देते हैं, वे तलवार बांटते हैं। हम जोड़ने की बात करते हैं, वे तोड़ने की।" उन्होंने कहा कि पत्रकार की पिटाई पर सब चुप हैं, क्योंकि भाजपा सरकार के मंत्री गुंडागर्दी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, "अगर हमारे राज में ऐसा होता, तो अब तक जंगलराज का हल्ला मच गया होता।" तेजस्वी यादव ने जनता से 'पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई' वाली सरकार बनाने को कहा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Sept 2025 11:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story