राष्ट्रीय: पीएम मोदी को ट्रंप ने दी जन्‍मदिन की बधाई, गिरीश महाजन बोले- भारत के अंतरराष्ट्रीय संबंध सुदृढ़ हो रहे

पीएम मोदी को ट्रंप ने दी जन्‍मदिन की बधाई, गिरीश महाजन बोले- भारत के अंतरराष्ट्रीय संबंध सुदृढ़ हो रहे
महाराष्ट्र सरकार के वरिष्ठ मंत्री गिरीश महाजन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। उन्‍होंने बधाई देते हुए कहा कि पीएम मोदी का दृष्टिकोण देश को नई दिशा देने वाला है।

नासिक, 17 सितंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र सरकार के वरिष्ठ मंत्री गिरीश महाजन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। उन्‍होंने बधाई देते हुए कहा कि पीएम मोदी का दृष्टिकोण देश को नई दिशा देने वाला है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पीएम मोदी को बधाई देने पर उन्‍होंने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि पीएम मोदी के नेतृत्‍व में भारत के अंतरराष्ट्रीय संबंध और अधिक सुदृढ़ हो रहे हैं।

महाजन ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फोन पर बधाई दी। यह इस बात का प्रतीक है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत के अंतरराष्ट्रीय संबंध और अधिक सुदृढ़ हो रहे हैं। आज भारत की पहचान विश्व मंच पर और भी ऊंची हो गई है।

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का दृष्टिकोण देश को नई दिशा देने वाला है। महिलाओं और बच्चों के सशक्तिकरण के लिए उन्होंने अनेक योजनाएं शुरू की हैं। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, परिवार को सशक्त करने और समाज को प्रगतिशील दिशा देने हेतु प्रधानमंत्री लगातार कार्यरत हैं। यही कारण है कि देश की महिलाओं में प्रधानमंत्री के प्रति विशेष विश्वास और सम्मान है।

गिरीश महाजन ने यह भी कहा कि पीएम मोदी ने कभी अपना जन्मदिन व्यक्तिगत रूप से नहीं मनाया। हर साल की तरह इस बार भी उन्होंने अपना दिन सेवा और जनकल्याण को समर्पित किया है। 75वें जन्मदिन पर देशभर में ‘गरीब कल्याण कार्यक्रम’ के रूप में अनेक सेवा गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। यह वास्तव में लोगों की सेवा को समर्पित जन्मदिन है। अंत में मंत्री महाजन ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व के बड़े राष्ट्रों के साथ दोस्ती और साझेदारी के नए अध्याय लिख रहा है। हम सबको गर्व है कि आज देश ऐसे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Sept 2025 7:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story