राष्ट्रीय: प्रधानमंत्री मोदी की 'एक पेड़ मां के नाम' पहल में ओडिशा ने राष्ट्रीय लक्ष्य को किया पार

भुवनेश्वर,18 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के मौके पर देशभर में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस पखवाड़े में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान कई राज्यों में पीएम मोदी की पहल 'एक पेड़ मां के नाम' के तहत कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है।
ओडिशा ने पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 'एक पेड़ मां के नाम' पहल के तहत एक ही दिन में 1.49 करोड़ से ज्यादा पौधे लगाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
वन एवं पर्यावरण मंत्री गणेश राम सिंह खुंटिया ने आईएएनएस से खास बातचीत में इस अभियान का मार्गदर्शन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी दोनों का आभार व्यक्त किया और इसे "पर्यावरण और भावी पीढ़ियों के लिए एक उल्लेखनीय कदम बताया।
मंत्री गणेश राम सिंह खुंटिया ने बताया कि ओडिशा भर में लगभग 4 लाख लोगों ने इस सामूहिक वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया। जहां राष्ट्रव्यापी लक्ष्य 75 लाख पौधे लगाने का था, वहीं अकेले ओडिशा ने लगभग 1.5 करोड़ पौधे लगाकर इस संख्या को दोगुना कर दिया। विभिन्न विभागों, स्थानीय निकायों और नागरिकों ने इस प्रयास में सक्रिय रूप से भाग लिया।
मंत्री गणेश राम सिंह खुंटिया ने आश्वासन दिया कि इन पौधों के अस्तित्व को सुनिश्चित करने के लिए विशेष निगरानी तंत्र स्थापित किए जाएंगे। पंचायतें पौधों की सुरक्षा और रखरखाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। उन्होंने आगे कहा कि 18 महीनों के भीतर, अधिकांश पौधे मजबूती से स्थापित हो जाएंगे, जिससे रखरखाव की चुनौतियां कम होंगी।
खुंटिया ने जोर देकर कहा कि 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग और पारिस्थितिक असंतुलन से निपटने के लिए राज्य की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में जारी रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि वृक्षारोपण, संरक्षण और स्वच्छता एक स्थायी भविष्य के लिए महत्वपूर्ण हैं।
उल्लेखनीय है सेवा पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान जैसे कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Sept 2025 6:49 PM IST