राष्ट्रीय: झारखंड आईएसआई एजेंटों और आतंकी संगठनों का पनाहगाह बना अरुण सिंह

रांची, 18 सितंबर (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने गुरुवार को रांची में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए झारखंड की हेमंत सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की तुष्टीकरण की राजनीति के कारण आईएसआई एजेंट और आतंकी संगठनों के लोग यहां सुरक्षित पनाह पा रहे हैं। हाल के घटनाक्रमों से यह स्पष्ट हो गया है।
अरुण सिंह ने कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार गांव, गरीब, किसान, आदिवासी, दलित और पिछड़ों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी ओर झारखंड की हेमंत सरकार भ्रष्टाचार, घोटाले, अवैध खनन और लूटखसोट को बढ़ावा देने में लगी है। उन्होंने कहा कि राज्य में विकास कार्य पूरी तरह ठप हैं, सड़कें बदहाल हैं और बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है।
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि झारखंड में जंगलराज की स्थिति बन गई है। उग्रवाद दोबारा सिर उठा रहा है और सामाजिक कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अवैध उत्खनन और पत्थर माफिया का विरोध करने पर सूर्या हांसदा जैसे आदिवासी कार्यकर्ताओं को जान गंवानी पड़ रही है।
उन्होंने आगे कहा कि राज्य में घोटालों की फाइलें गायब हो जाती हैं और प्रशासन अफरातफरी की स्थिति में है। केंद्र सरकार से पर्याप्त यूरिया खाद मिलने के बावजूद राज्य में इसकी कालाबाजारी हो रही है। युवाओं को रोजगार के अवसर नहीं मिल रहे और योजनाओं के नाम पर जनता को धोखा दिया जा रहा है। जल जीवन मिशन अब तक अधूरा है और बहनों को दी जाने वाली “मईयां सम्मान योजना” में भी हेमंत सरकार ने वादाखिलाफी की है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला करते हुए अरुण सिंह ने कहा कि वे अपरिपक्व हैं और संवैधानिक संस्थाओं को लगातार बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने उन्हें देश का “सबसे बड़ा झूठ बोलने वाला नेता” करार दिया और कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी को धरातल से पाताल तक ले जाने पर आमादा हैं।
अरुण सिंह ने कहा कि जहां राहुल गांधी चुनाव जीतते हैं वहां उन्हें ईवीएम और वोटर लिस्ट में कोई खामी नहीं दिखती, लेकिन जहां हारते हैं वहां वे बेबुनियाद आरोप लगाने लगते हैं। उन्होंने दावा किया कि बिहार चुनाव में इंडी गठबंधन का सफाया होगा और एनडीए एक बार फिर मजबूत सरकार बनाएगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Sept 2025 8:57 PM IST