राष्ट्रीय: संवैधानिक संस्थाओं पर राहुल गांधी के आरोप निराधार और निरर्थक संजय सेठ

संवैधानिक संस्थाओं पर राहुल गांधी के आरोप निराधार और निरर्थक संजय सेठ
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए उनके बयानों को निराधार और निरर्थक करार दिया है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष होकर भी राहुल गांधी जिस तरह चुनाव आयोग और अन्य संस्थाओं की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हैं, वह मानसिक दिवालियापन का परिचायक है।

रांची, 18 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए उनके बयानों को निराधार और निरर्थक करार दिया है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष होकर भी राहुल गांधी जिस तरह चुनाव आयोग और अन्य संस्थाओं की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हैं, वह मानसिक दिवालियापन का परिचायक है।

संजय सेठ ने रांची में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी को न ईडी पर भरोसा है, न सीबीआई पर, न चुनाव आयोग पर, न ईवीएम पर और न ही जनता पर। उन्होंने कहा, “कभी आप ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाते हैं तो कभी सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर। आखिर आप चाहते क्या हैं?”

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी के इसी रवैये के कारण जनता उन्हें गंभीरता से नहीं लेती। उन्होंने कहा, “जनता ने उन्हें लगातार किनारा किया है। तीसरी बार भी देश ने उन्हें विपक्ष में बैठा दिया और अब वे अपनी खीझ चुनाव आयोग पर उतार रहे हैं। बिहार में भी यही रिजल्ट आने वाला है। जनता उन्हें सबक सिखाएगी।”

संजय सेठ ने कहा कि भारत आज दुनिया की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर है और विकसित भारत का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है, लेकिन राहुल गांधी को यह दिखाई नहीं देता। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष पर जुबानी हमला करते हुए कहा, "वे विदेश जाते हैं तो भारत की प्रशंसा करने के बजाय देश के खिलाफ बोलते हैं। राजनीतिक विचारधारा अलग हो सकती है, लेकिन नागरिक होने के नाते देश और विकास के साथ खड़ा रहना कर्तव्य है। दुनिया आज प्रधानमंत्री मोदी की ओर देख रही है और भारत नवनिर्माण की ओर बढ़ रहा है, लेकिन राहुल गांधी झूठ का पुलिंदा बार-बार परोस रहे हैं, जिसे जनता नकार रही है।"

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण एक सामान्य प्रक्रिया है। जो मृतक हैं या घुसपैठिए हैं, उनके नाम हटाए जाते हैं। इसपर आपत्ति जताना और भ्रम फैलाना समझ से परे है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Sept 2025 9:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story