अपराध: भगोड़े ललित मोदी का भाई समीर मोदी गिरफ्तार

नई दिल्ली, 18 सितंबर (आईएएनएस)। भगोड़े कारोबारी ललित मोदी के भाई समीर मोदी को दिल्ली पुलिस ने दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार कर लिया है। समीर मोदी को गुरुवार को दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने की पुलिस ने हिरासत में लिया।
समीर मोदी विदेश से दिल्ली वापस लौटे थे, जहां एयरपोर्ट पर ही उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
समीर मोदी पर आरोप है कि उन्होंने कई साल पहले एक महिला के साथ बलात्कार किया था। यह मामला काफी पुराना है, लेकिन लंबे समय तक चल रही जांच और कानूनी प्रक्रिया के बाद आज पुलिस ने समीर मोदी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार समीर मोदी पर लगे आरोप गंभीर हैं और उनका जुर्म साबित होने पर कार्रवाई की जाएगी।
समीर मोदी के विदेश से वापस लौटते ही पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की तैयारी कर रखी थी। जैसे ही वह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, पुलिस टीम ने उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया। इसके बाद समीर मोदी को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने ले जाकर पूछताछ की गई।
पुलिस ने समीर मोदी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने समीर मोदी को पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया है ताकि पुलिस उनसे मामले को लेकर गहराई से पूछताछ कर सके और सबूत इकट्ठे किए जा सकें। पुलिस का कहना है कि कस्टडी में पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे हो सकते हैं।
समीर मोदी की गिरफ्तारी ने मीडिया और राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा छेड़ दी है। वहीं, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है।
पुलिस ने कहा है कि वे इस मामले में पूरी पारदर्शिता और गंभीरता से जांच कर रहे हैं और दोषी को सख्त से सख्त सजा दिलाएंगे।
पुलिस अब समीर मोदी के खिलाफ सबूत जुटाने और मामले की तह तक जाने के लिए काम कर रही है। कोर्ट में भी आगे की सुनवाई जल्द होगी, जहां सभी पक्षों की दलीलें सुनी जाएंगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Sept 2025 9:19 PM IST