राजनीति: कांग्रेस सत्ता की छटपटाहट में मर्यादा लांघ रही है ओपी चौधरी

कांग्रेस सत्ता की छटपटाहट में मर्यादा लांघ रही है  ओपी चौधरी
छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सत्ता की छटपटाहट में कांग्रेस बार-बार मर्यादा लांघ रही है।

रायपुर,18 सितंबर(आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सत्ता की छटपटाहट में कांग्रेस बार-बार मर्यादा लांघ रही है।

वित्त मंत्री का यह बयान उस वक्त आया है जब बिहार कांग्रेस की ओर से पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया। इस वीडियो पर भाजपा ने आपत्ति जताई। पटना हाईकोर्ट ने इस वीडियो पर संज्ञान लिया और सख्त निर्देश दिया कि कांग्रेस इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाए।

पटना हाईकोर्ट के निर्देश पर छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कांग्रेस को डूबती हुई नाव करार दिया।

उन्होंने कहा कि सत्ता से लंबे समय से बेदखल रहने से कांग्रेस में बेचैनी बढ़ गई है। इसीलिए, वे मर्यादा को तार-तार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पटना हाईकोर्ट के निर्देश से यह साफ हो जाता है कि कांग्रेस पार्टी राजनीति में किस स्तर तक जा सकती है। ओपी चौधरी ने कहा कि देश कांग्रेस और इंडी गठबंधन की पूरी हकीकत देख चुका है। इसीलिए, हर चुनाव में कांग्रेस को जनता सबक सिखा रही है। हाल के चुनावों में जनता ने भाजपा पर भरोसा दिखाया है क्योंकि उन्हें विश्वास है कि भाजपा का नेतृत्व सबसे शानदार होता है, जिसमें सभी को साथ लेकर चलने की बात की जाती है।

वोटर लिस्ट में कथित गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए गुरुवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए। इस पर ओपी चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास उन्हें पढ़ना चाहिए। संविधान का दुरुपयोग कर कांग्रेस ने आपातकाल लगाया। दूसरी ओर पीएम मोदी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है, जो कांग्रेस पार्टी और इंडी अलायंस के दल बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं, इसीलिए बेबुनियाद आरोप लगाए जाते हैं। वे जब भी आरोप लगाते हैं, जनता ने उन्हें तब मुंहतोड़ जवाब दिया है।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत आर्थिक प्रगति कर रहा है। उनकी प्राथमिकताएं हमेशा आकांक्षी राज्यों और जिलों पर केंद्रित रही हैं, जिनमें छत्तीसगढ़ का विशेष स्थान है। स्वतंत्रता के दशकों बाद भी जब छत्तीसगढ़ का रेलवे नेटवर्क सीमित था, प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने पिछड़े और विकासशील क्षेत्रों पर खास ध्यान दिया। उन्होंने छत्तीसगढ़ में अपनी पहली यात्रा में ही दंतेवाड़ा की एजुकेशन सिटी और लाइवलीहुड कॉलेज जैसी महत्वपूर्ण जगहों को प्राथमिकता दी। बस्तर जैसे क्षेत्र के जितने दौरे उन्होंने किए, उतने अब तक के सभी प्रधानमंत्रियों ने कुल मिलाकर भी यात्रा नहीं की होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Sept 2025 9:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story