राष्ट्रीय: संविधान और इलेक्शन सिस्टम का दुरुपयोग करने वाले बीजेपी पर लगा रहे आरोप ओपी चौधरी

रायपुर, 18 सितंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने हाल ही में कांग्रेस और विपक्षी दलों पर करारा हमला बोला। उन्होंने राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस आज चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठा रही है, जबकि इतिहास गवाह है कि इसी पार्टी ने संविधान का दुरुपयोग करते हुए देश में आपातकाल लगाया था। उन्होंने कहा कि इलेक्शन सिस्टम का दुरुपयोग करने वाले आज लोकतंत्र के नाम पर झूठे आरोप लगा रहे हैं।
ओपी चौधरी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में बढ़ती जा रही है और कांग्रेस अब डूबती हुई नाव बन चुकी है। पीएम मोदी पर कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद और निराधार हैं। मंत्री चौधरी का कहना है कि पहले भी जनता ने ऐसे आरोपों का जवाब दिया है और इस बार भी देश की जनता ही कांग्रेस को करारा जवाब देगी।
टीएस सिंहदेव के एक हालिया पोस्ट पर भी ओपी चौधरी ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के जमाने में कौन उनके कितना करीब था और राजा-महाराजे किस तरह जीवन जीते थे, यह पूरा देश जानता है। चौधरी ने कहा कि बीजेपी की नीतियां साफ और स्पष्ट हैं, जो सबके न्याय और विकास की बात करती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत को सांस्कृतिक रूप से मजबूत करने का सामर्थ्य केवल बीजेपी के पास है। चौधरी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जब सोनिया गांधी रिमोट से सरकार चलाती थीं, तब तत्कालीन प्रधानमंत्री के मुंह से कहलवाया गया कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है। यही कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति है, जो हर पीढ़ी में देखने को मिली है।
सचिन पायलट को लेकर कांग्रेस में चल रही खींचतान पर भी ओपी चौधरी ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में एक-दूसरे को उछालने की राजनीति हमेशा होती रही है। राजस्थान और मध्यप्रदेश में सबने देखा है कि यह उछालने का खेल किस तरह चलता है। छत्तीसगढ़ में सचिन पायलट मन मारकर जो भी काम कर रहे हैं, सबको उनकी वास्तविक भूमिका का पता है। चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की राजनीति केवल सत्ता के लालच की राजनीति है, जिसमें जनता और देशहित की कोई जगह नहीं है।
पूर्व मंत्री उमेश पटेल की वायरल तस्वीर को लेकर भी चौधरी ने कांग्रेस पर हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वोट चोरी के आरोप लगाते-लगाते राष्ट्रीय अस्मिता और शौर्य को ही भूल चुकी है। वहीं, पितृपक्ष में बाजारों की रौनक और जीएसटी 2.0 पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 300 से ज्यादा वस्तुओं पर टैक्स कम कर आम नागरिकों को राहत दी है। जब जनता की जेब में पैसा जाता है और खरीदारी की ताकत बढ़ती है, तभी अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा मिलती है। चौधरी ने विश्वास जताया कि 22 सितंबर के बाद देश की अर्थव्यवस्था में नई उछाल देखने को मिलेगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Sept 2025 9:29 PM IST