राजनीति: राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप पर अर्जुन राम मेघवाल का पलटवार, बोले-जिन राज्यों में आप सत्ता में हैं, वहां कैसे जीते?

राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप पर अर्जुन राम मेघवाल का पलटवार, बोले-जिन राज्यों में आप सत्ता में हैं, वहां कैसे जीते?
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को वोट चोरी के मुद्दे पर दूसरी बार प्रेस वार्ता की। उन्होंने वोटर लिस्‍ट में कथित फर्जीवाड़े को लेकर नया दावा किया है। इसको लेकर सियासत तेज हो गई है। राहुल गांधी ने कर्नाटक के आलंद निर्वाचन क्षेत्र का उदाहरण देते हुए आरोप लगाया कि इस क्षेत्र में 6,018 मतदाताओं के वोट डिलीट किए गए।

नई दिल्‍ली, 18 सितंबर (आईएएनएस)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को वोट चोरी के मुद्दे पर दूसरी बार प्रेस वार्ता की। उन्होंने वोटर लिस्‍ट में कथित फर्जीवाड़े को लेकर नया दावा किया है। इसको लेकर सियासत तेज हो गई है। राहुल गांधी ने कर्नाटक के आलंद निर्वाचन क्षेत्र का उदाहरण देते हुए आरोप लगाया कि इस क्षेत्र में 6,018 मतदाताओं के वोट डिलीट किए गए।

इस पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राहुल गांधी से सवाल किया कि जिन राज्यों में आप सत्ता में हैं, वहां आप कैसे जीते?

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, "जब लोकसभा और राज्यसभा सत्र चल रहे थे, तब यह मुद्दा उठाया गया था। हमने और चुनाव आयोग ने जवाब दिया, लेकिन वह जवाब सुनना ही नहीं चाहते। वह एकतरफा बोलते रहते हैं। हमें बताइए, आपको 99 सीटें कैसे मिलीं? जिन राज्यों में आप सत्ता में हैं, वहां आप कैसे जीते?

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी चुनाव आयोग जैसी महत्‍वपूर्ण संवैधानिक संस्‍था की अर्जित साख को तोड़ने के लिए नए-नए तरीके आजमा रहे हैं और समय-समय पर संस्थाओं पर हमला कर रहे हैं। भारत की जनता यह जानती है और जनता ऐसे बयानों से प्रभावित नहीं होगी।

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आशीष जायसवाल ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के 'वोट चोरी' वाले बयान पर कहा कि वह भ्रमित हैं। वह मौसम की तरह अपने बयान बदलते रहते हैं। पहले कहते थे कि ईवीएम बदली गई है, अब कह रहे हैं कि वोट चोरी की गई। मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि उनके एजेंट पोलिंग बूथ पर बैठकर क्‍या कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपनी नाकामी छिपाने के लिए व्‍यवस्‍था को दोष दे रहे हैं। एक कहावत है- नाच न आवे, आंगन टेढ़ा। वह लोकसभा के परिणाम पर क्‍यों चुप हैं? उनके विधायक और सांसद इसी प्रक्रिया के तहत चुनकर आए हैं। चुनाव आयोग पर प्रश्‍नचिन्‍ह लगाकर एक फेक नैरेटिव बनाने का वह असफल प्रयास कर रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Sept 2025 10:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story