राजनीति: झारखंड प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ने बदली कविता देवी की जिंदगी, धुआं-मुक्त मिला जीवन

झारखंड प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ने बदली कविता देवी की जिंदगी, धुआं-मुक्त मिला जीवन
झारखंड के साहिबगंज जिले के मंडरो प्रखंड के बड़तल्ला मिर्जा चौकी गांव की कविता देवी के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) किसी वरदान से कम नहीं है। इस योजना ने न केवल उनके जीवन को आसान बनाया है, बल्कि उनके परिवार को धुआं-मुक्त और स्वस्थ जीवनशैली भी प्रदान की है।

साहिबगंज, 18 सितंबर (आईएएनएस)। झारखंड के साहिबगंज जिले के मंडरो प्रखंड के बड़तल्ला मिर्जा चौकी गांव की कविता देवी के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) किसी वरदान से कम नहीं है। इस योजना ने न केवल उनके जीवन को आसान बनाया है, बल्कि उनके परिवार को धुआं-मुक्त और स्वस्थ जीवनशैली भी प्रदान की है।

कविता देवी ने बताया कि इस योजना के तहत मिले गैस कनेक्शन ने उनकी रोजमर्रा की परेशानियों को काफी हद तक खत्म कर दिया है।

कविता ने बताया कि पहले लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाने में हमें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था। लकड़ी जलाने से निकलने वाला धुआं न केवल हमारी सेहत के लिए हानिकारक था, बल्कि इससे घर का माहौल भी अस्वास्थ्यकर रहता था। खाना बनाने में घंटों लग जाते थे, जिसके कारण बच्चों को समय पर स्कूल भेजना मुश्किल हो जाता था। धुएं से आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याएं आम थीं। इसके अलावा, लकड़ी इकट्ठा करने में भी समय और मेहनत बर्बाद होती थी। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन मिलने के बाद हमारी जिंदगी में बड़ा बदलाव आया है। अब खाना बनाने में समय की बचत होती है और घर में धुआं भी नहीं रहता।

कविता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, "अब हम समय पर खाना बना लेते हैं, बच्चों को स्कूल भेजने में देरी नहीं होती और घर का माहौल भी स्वच्छ रहता है। गैस चूल्हे की सुविधा ने न केवल हमारी सेहत में सुधार किया है, बल्कि हमारी दिनचर्या को भी व्यवस्थित किया है।"

साहिबगंज जिले में इस योजना ने विशेष रूप से ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाया है। कविता ने कहा, "यह योजना हमारे लिए बहुत बड़ी राहत है। अब हम अपने बच्चों और परिवार के लिए ज्यादा समय दे पाते हैं।"

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2016 में शुरू की गई थी और इसका उद्देश्य गरीब और वंचित परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन प्रदान करना है, ताकि वे स्वच्छ और सुरक्षित ईंधन का उपयोग कर सकें।

इस योजना ने ग्रामीण भारत में लाखों महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाया है। कविता जैसे कई परिवार अब इस योजना का लाभ उठाकर न केवल समय और मेहनत की बचत कर रहे हैं, बल्कि पर्यावरण को भी स्वच्छ रखने में योगदान दे रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Sept 2025 11:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story