राजनीति: राहुल गांधी की बातें प्रामाणिक, 'वोट चोरी' के खिलाफ जनता जागरूक अजय राय

लखनऊ, 19 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव 2025 के नतीजों पर सियासी बवाल मच गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने राष्ट्रपति, सचिव और संयुक्त सचिव के तीन महत्वपूर्ण पद जीत लिए, जबकि कांग्रेस समर्थित एनएसयूआई को उपाध्यक्ष पद मिला।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने नतीजों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "जब मैं वहां गया था, तो चुनाव के दौरान माहौल अच्छा लग रहा था। लेकिन एबीवीपी के सदस्यों ने गुंडागर्दी की, छात्रों को पीटा और हिंसा व धमकी के जरिए चुनाव जीत लिया।"
अजय राय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'वोट चोरी' वाले बयान का समर्थन करते हुए कहा, "राहुल गांधी ने सौ प्रतिशत सही बात की है। उन्होंने प्रमाण भी साथ दिया है। राहुल गांधी ने युवाओं से लोकतंत्र की रक्षा करने का आह्वान किया था। देश के युवा लोकतंत्र की रक्षा करेंगे। वे उनके साथ हमेशा खड़े रहेंगे।"
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा है कि वे भारत देश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुत करीबी हैं। इस सवाल के जवाब में अजय राय ने तंज कसते हुए कहा, "डोनाल्ड ट्रंप ने इतनी उनकी तारीफ की है तो अपना टैरिफ हटा दें। अगर पीएम मोदी इतने नजदीकी हैं तो टैरिफ हटाकर देश की मदद करें। देश की उन्नति करें। ट्रंप पीएम मोदी के दोस्त हैं तो निश्चित तौर से उनको हिंदुस्तान की मदद करनी चाहिए। टैरिफ हटाना चाहिए।"
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर कहा कि रात एक बजे हमला इसलिए किया गया ताकि पाकिस्तान की आम जनता को नुकसान न हो। सीडीएस चौहान के इस बयान पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, "मैंने ये सुना नहीं है, पर इतना मैं कहूंगा कि कार्रवाई निश्चित तौर पर होनी चाहिए। देश यह भी चाहता था कि पीओके हिंदुस्तान का हिस्सा बने, जो बनना चाहिए था। क्यों नहीं बना?"
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के इस बयान पर कि सभी मंदिरों में साप्ताहिक राष्ट्रगान बजाया जाना चाहिए, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "यह देश सबका है। सभी इसके नागरिक हैं। धीरेंद्र शास्त्री बस अपनी दुकान चला रहे हैं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Sept 2025 7:51 PM IST