अंतरराष्ट्रीय: भारत के लिए बड़ी कामयाबी, इंटरपोल एशियन कमेटी का चुना गया सदस्य

नई दिल्ली, 19 सितंबर (आईएएनएस)। भारत इंटरपोल एशियन कमेटी के लिए निर्वाचित हुआ। यह उपलब्धि कानून प्रवर्तन और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों में भारत के बढ़ते वैश्विक नेतृत्व को दर्शाती है।
सिंगापुर में शुक्रवार को आयोजित 25वें एशियाई क्षेत्रीय सम्मेलन के दौरान भारत को इंटरपोल एशियन कमेटी का सदस्य चुना गया है। यह चुनाव बहुचरणीय मतदान प्रक्रिया के माध्यम से हुआ, जो अंतरराष्ट्रीय कानून प्रवर्तन सहयोग में भारत की भागीदारी में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ।
इस कमेटी का उद्देश्य एशियाई क्षेत्रीय सम्मेलन को उसके अधिदेश के क्रियान्वयन में सलाह देना और संबंधित रणनीतिक एवं परिचालन संबंधी मुद्दों की स्पष्ट समझ प्रदान करके एशियाई क्षेत्रीय सम्मेलन के सत्र में विचार-विमर्श को सुगम बनाना है। कमेटी अपराध के विरुद्ध लड़ाई में क्षेत्रीय रणनीतिक प्राथमिकताओं और क्षेत्र विशेष के पुलिस सहयोग संबंधी मुद्दों की पहचान करेगी।
भारत की सदस्यता क्षेत्रीय सहयोग को और बढ़ाएगी, विशेष रूप से संगठित अपराध, साइबर अपराध, मानव तस्करी, आतंकवाद और मादक पदार्थों की तस्करी जैसी गंभीर चुनौतियों से निपटने में। यह उपलब्धि अंतरराष्ट्रीय पुलिसिंग पहलों में भारत की सक्रिय भागीदारी, वैश्विक पुलिसिंग लक्ष्यों के प्रति उसकी प्रतिबद्धता और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा सहयोग को सुदृढ़ करने के उसके प्रयासों को रेखांकित करती है।
यह उपलब्धि इंटरपोल के उच्चतम स्तरों पर भारतीय प्रतिनिधित्व के इतिहास का अनुसरण करती है और कानून प्रवर्तन तथा अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों में भारत के बढ़ते वैश्विक नेतृत्व को प्रदर्शित करती है।
कमेटी क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों पर विचार-विमर्श करने और सदस्य देशों के बीच समन्वित कार्रवाइयों के लिए मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए प्रतिवर्ष बैठक करेगी।
एशियाई क्षेत्रीय सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व सीबीआई के एक प्रतिनिधिमंडल ने किया। भारत की जीत का श्रेय भारतीय राजनयिकों, दूतावासों, उच्चायोगों और राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो (एनसीबी-भारत) द्वारा चलाए गए गहन और समन्वित अभियान को दिया जाता है, जिसने द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकों के माध्यम से मित्र देशों से महत्वपूर्ण समर्थन प्राप्त किया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Sept 2025 7:53 PM IST