राष्ट्रीय: जमशेदपुर में नवरात्रि को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, सिविल ड्रेस में महिला पुलिस की होगी तैनाती

जमशेदपुर, 19 सितंबर (आईएएनएस)। जमशेदपुर में नवरात्रि और दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है। महिला सुरक्षा से लेकर यातायात प्रबंधन तक के लिए जिला पुलिस ने विशेष रणनीति बनाई है।
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने शुक्रवार को बताया कि पंडालों और भीड़भाड़ वाले बाजारों में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों, महिलाओं से छेड़खानी, बदसलूकी और किसी भी तरह की गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करने वालों से पुलिस सख्तीपूर्वक निपटेगी। प्रत्येक प्रमुख पूजा पंडाल और आसपास के क्षेत्रों में महिला पुलिसकर्मियों को सिविल ड्रेस में तैनात किया जाएगा।
उन्होंने कहा, “महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी तरह की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” असामाजिक तत्वों की हरकतों पर निगरानी के लिए टैगो जवानों की हाई-स्पीड मोटरसाइकिल पर गश्त की व्यवस्था की गई है। ये जवान शहर के प्रमुख मार्गों और संवेदनशील इलाकों में लगातार निगरानी रखेंगे, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके। भीड़भाड़ वाले इलाकों और प्रमुख चौराहों पर महिला सुरक्षा बल को सक्रिय रूप से तैनात किया जाएगा।
इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों की मदद से लगातार निगरानी की जाएगी। क्विक रिस्पॉन्स टीम और पेट्रोलिंग पार्टियां भी हर समय तैयार रहेंगी। सिटी एसपी ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान लाखों की भीड़ उमड़ती है, ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखना भी चुनौतीपूर्ण होगा। इसके लिए अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस तैनात की जाएगी और हर थाना क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की मौजूदगी सुनिश्चित की गई है।
उन्होंने कहा कि पुलिस का उद्देश्य है कि श्रद्धालु निश्चिंत होकर पूजा का आनंद ले सकें और शहर में शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहे। उल्लेखनीय है कि पूर्वी भारत में कोलकाता के बाद रांची और जमशेदपुर में दुर्गापूजा काफी धूमधाम से मनाई जाती है। इन दोनों शहरों में 200 से भी अधिक छोटे-बड़े पंडाल बनाए जाते हैं, जहां छह-सात दिनों के दौरान लाखों की भीड़ उमड़ती है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Sept 2025 8:02 PM IST