राष्ट्रीय: छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्रियों के प्रभार में फेरबदल, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की बदली जिम्मेदारी

छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्रियों के प्रभार में फेरबदल, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की बदली जिम्मेदारी
छत्तीसगढ़ सरकार ने मंत्रिमंडल में फेरबदल करते हुए कई मंत्रियों के जिला प्रभार में बदलाव किया है। इस बार तीन नए मंत्रियों को भी अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी दी गई है।

रायपुर, 19 सितंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ सरकार ने मंत्रिमंडल में फेरबदल करते हुए कई मंत्रियों के जिला प्रभार में बदलाव किया है। इस बार तीन नए मंत्रियों को भी अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी दी गई है।

सरकार के आदेश के मुताबिक, विजय शर्मा दुर्ग, बालोद, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी और बस्तर की प्रभारी मंत्री , श्याम बिहारी जायसवाल बलौदा बाजार भाटापारा के प्रभारी मंत्री बने,

लक्ष्मी राजबाड़ी बलरामपुर रामानुजगंज जिले के प्रभारी मंत्री, गजेंद्र यादव राजनंदगांव, गुरु खुशवंत सक्ती के और राजेश अग्रवाल को गौरेला पेंड्रा मरवाही का प्रभारी मंत्री बनाया गया।

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को अब राज्य के प्रमुख जिलों दुर्ग, बालोद, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, बस्तर का प्रभार दिया गया है। उनके प्रशासनिक अनुभव और संगठनात्मक पकड़ को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है।

मंत्री श्याम बिहारी अब बलौदाबाजार के प्रभारी होंगे। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, उन्हें भी राजनांदगांव का प्रभार दिया गया है, जिससे यह स्पष्ट है कि राजनांदगांव जिले की अहमियत सरकार के लिए काफी है। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को बलरामपुर-रामानुजगंज जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। यह जिला उत्तर छत्तीसगढ़ के सबसे संवेदनशील जिलों में गिना जाता है, जहां विकास कार्यों और प्रशासनिक गतिविधियों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है। नए मंत्री गुरु खुशवंत साहेब को सक्ति जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। सक्ति जिला अपेक्षाकृत नया जिला है, जहां विकास कार्यों को गति देने और सरकारी योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने में मंत्री की भूमिका अहम मानी जाएगी। राजेश अग्रवाल को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले का प्रभारी मंत्री नियुक्त किया गया है। यह जिला नक्सल प्रभावित और भौगोलिक दृष्टि से चुनौतीपूर्ण माना जाता है। यहां स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के विकास की जिम्मेदारी अब उनके कंधों पर है।

मंत्रिमंडल में तीन नए मंत्रियों को जगह देने के बाद प्रभारी मंत्रियों के जिले में बदलाव किया गया है।

छत्तीसगढ़ में पिछले 22 महीने से भाजपा की सरकार है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हैं। कैबिनेट में शुरुआत में 10 मंत्री थे। पिछले तीन और विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलायी गई थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Sept 2025 11:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story