अपराध: 'मारीच की तरह घुसा था अपराधी, पुलिस की गोली से हुआ छलनी', सीएम योगी ने दिया सख्त संदेश

लखनऊ, 20 सितंबर (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'महिला सुरक्षा' पर बोलते हुए अपराधियों को कड़ा संदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर कोई महिला सुरक्षा में सेंध लगाएगा या महिला सम्मान में बाधक होगा, उसके सामने संकट की चुनौती खड़ी होगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को लखनऊ में आयोजित 'मिशन शक्ति-5.0' कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। महिला सुरक्षा के विषय पर एक घटना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, "आपने देखा होगा, महिला संबंधी अपराध में संलिप्त एक अपराधी बाहर से आया था। मारीच की तरह घुसा था। जब उत्तर प्रदेश पुलिस की गोली ने उसके शरीर को छलनी किया तो वह चिल्ला रहा था, मैं गलती से उत्तर प्रदेश की सीमा में आ गया हूं, आगे से यह दुस्साहस नहीं करूंगा। "
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, "यह हर उस अपराधी को करना पड़ेगा जो महिला सुरक्षा में सेंध लगाएगा। उनके सम्मान और स्वालंबन में बाधक बनेगा, उसके संकट की यही चुनौती हमेशा खड़ी होगी।"
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने महिला संबंधी अपराधों को न्यूनतम स्तर पर लाने और समाप्त करने के लिए पहले चरण में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम शुरू किए थे। उन कार्यक्रमों के पीछे का ध्येय भी यही था कि महिला संबंधी अपराधों को न्यूनतम स्तर पर लाकर समाप्त करना है।
उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि प्रदेश सरकार में जो कार्यक्रम शुरू किए गए, उनके तहत सिर्फ एक साल में महिला अपराध से जुड़े 9513 मामलों में 12,271 अपराधियों को दंडित कराया गया है।
बता दें कि बरेली में पिछले दिनों अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर शूटरों ने गोलियां बरसाई थीं। यह मामला 12 सितंबर का है, जब बरेली के सिविल लाइंस इलाके में दिशा पाटनी के घर पर तड़के करीब 3.45 बजे गोलीबारी हुई थी। फायरिंग के समय अभिनेत्री के पिता, रिटायर्ड सीओ जगदीश सिंह पाटनी, उनकी मां और बड़ी बहन खुशबू घर पर मौजूद थीं।
इसी घटना के सिलसिले में दो शूटरों का गाजियाबाद में एनकाउंटर किया गया, जो हरियाणा के रहने वाले थे। दो अन्य आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। शुक्रवार शाम तक बरेली पुलिस ने एनकाउंटर के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जो राजस्थान का रहने वाला था। वह अपने एक साथी के साथ बरेली के दुनका इलाके में पकड़ा गया था। एनकाउंटर के बाद अपराधी पुलिस से माफी मांगते हुए नजर आया था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Sept 2025 6:02 PM IST