राजनीति: भारत का युवा देश की प्रगति में दे रहा योगदान, राहुल गांधी का बयान हास्यास्पद अजय आलोक

भारत का युवा देश की प्रगति में दे रहा योगदान, राहुल गांधी का बयान हास्यास्पद  अजय आलोक
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सैम पित्रोदा के हालिया बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

नई दिल्ली, 20 सितंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सैम पित्रोदा के हालिया बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा जेनरेशन-जेड को संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करने की बात कहने पर अजय आलोक ने तंज कसते हुए कहा, “राहुल गांधी को जेनरेशन जेड का मतलब भी नहीं पता। उनके साथ एक भी युवा नहीं हैं। उन्हें लगता है कि नेपाल की तरह भारत में भी कुछ हो जाएगा, लेकिन यहां का युवा पढ़ा-लिखा है और सही-गलत का फैसला खुद करता है।”

अजय आलोक ने राहुल गांधी के बयान को हास्यास्पद करार देते हुए कहा कि भारतीय युवा देश की प्रगति में योगदान दे रहे हैं। राहुल गांधी को कुछ नहीं पता। भारतीय युवा बेंगलुरु जैसे साइबर सिटी में काम कर रहे हैं और देश को आगे बढ़ा रहे हैं। अगर किसी देश को जरूरत होगी तो वह हमारे युवाओं को ले जाएगा, लेकिन हमारे युवा अपने देश में ही रोजगार और तरक्की कर रहे हैं।

जगद्गुरु स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बिहार की सभी 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है। उनके इस ऐलान पर अजय आलोक ने कहा, “शंकराचार्य साधु-संत हैं। अगर वह किसी की मदद करते हैं तो इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। हमें भी कोई आपत्ति नहीं है।”

फिल्म अभिनेत्री पूनम पांडे की ओर से दिल्ली के रामलीला समारोह में मंदोदरी की भूमिका निभाने के सवाल पर अजय आलोक ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, “रामलीला कमेटी को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए। भगवान के किरदारों से लोगों की आस्था जुड़ी होती है।”

सैम पित्रोदा के पाकिस्तान में घर जैसा महसूस होने वाले बयान पर अजय आलोक ने तंज कसते हुए कहा, “सैम पित्रोदा ने सही कहा। राहुल गांधी भी ऐसा ही सोचते हैं। वहां के लोग उन्हें अपना नेता मानते हैं। 90 चुनाव हारकर विश्व रिकॉर्ड बना चुके राहुल शायद वहां जाकर जीत जाएं।”

नवरात्रि के दौरान दिल्ली में मीट की दुकानें बंद करने की भाजपा विधायकों की मांग पर उन्होंने कहा, “नवरात्रि में लोगों की आस्था होती है। यह पवित्र दिन है। अगर विधायक दुकानें बंद करने की मांग कर रहे हैं तो सरकार को इस पर उचित फैसला लेना चाहिए।”

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 Sept 2025 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story