राष्ट्रीय: प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से मिल रही सस्ती दवाओं से आमजन को बड़ी राहत

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से मिल रही सस्ती दवाओं से आमजन को बड़ी राहत
मध्य प्रदेश के गुना जिले में प्रधानमंत्री जन औषधि योजना ने आम लोगों को बड़ी राहत प्रदान की है, खासतौर पर उन परिवारों को जो आर्थिक तंगी के कारण निजी मेडिकल स्टोर्स से महंगी दवाइयां खरीदने से वंचित रह जाते थे। इससे इनकी सेहत पर बुरा असर पड़ता था, लेकिन अब जन औषधि केंद्रों पर मिल रही दवाओं की उपलब्धता ने न केवल उनका इलाज आसान बनाया है, बल्कि मासिक खर्च में भी भारी कटौती की है।

गुना,20 सितंबर(आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के गुना जिले में प्रधानमंत्री जन औषधि योजना ने आम लोगों को बड़ी राहत प्रदान की है, खासतौर पर उन परिवारों को जो आर्थिक तंगी के कारण निजी मेडिकल स्टोर्स से महंगी दवाइयां खरीदने से वंचित रह जाते थे। इससे इनकी सेहत पर बुरा असर पड़ता था, लेकिन अब जन औषधि केंद्रों पर मिल रही दवाओं की उपलब्धता ने न केवल उनका इलाज आसान बनाया है, बल्कि मासिक खर्च में भी भारी कटौती की है।

लाभार्थी दिनेश ने बताया कि प्रधानमंत्री जन औषधि योजना गरीबों के लिए वरदान है। महंगी दवाइयों की वजह से गरीब वर्ग इलाज नहीं करा पाता था, लेकिन अब जन औषधि केंद्र से आम आदमी सस्ती दवाइयां ले रहा है।

उन्होंने बताया कि पहले महीने भर में 3 से 4 हजार रुपए दवाइयों पर खर्च होते थे, लेकिन अब जन औषधि केंद्र से सस्ते दरों पर दवाइयां मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पिता बीपी के मरीज हैं, और मुझे भी बीपी है। पहले चार हजार रुपए की दवा खरीदनी पड़ती थी। लेकिन, अब डेढ़ से दो हजार रुपए में दवाइयां मिल जाती हैं।

लाभार्थी जिया खान ने बताया कि यह बहुत अच्छी योजना है। पीएम मोदी को बहुत-बहुत धन्यवाद। जिया ने बताया कि इस योजना से न केवल दवाओं की कीमतों में कमी आई है, बल्कि इलाज अब हर किसी की पहुंच में आ गया है।

इसी तरह, अमन राव ने योजना के फायदों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मेडिकल की दुकानों पर महंगी दवाई मिलती है, लेकिन पीएम मोदी की जन औषधि योजना पर 50 फीसदी कम दामों पर दवाइयां मिल रही हैं। पीएम मोदी की इस योजना से काफी लाभ मिल रहा है।

अन्य लाभार्थी छगन लाल ने केंद्र से दवाएं लेते हुए कहा कि वे औषधि केंद्र से दवाई लेते हैं; यहां काफी सस्ती दवाई मिलती है। वे पीएम मोदी को धन्यवाद करना चाहते हैं, वे देशहित में अच्छा कार्य कर रहे हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत गुना जिला अस्पताल के साथ जन औषधि केंद्र खोले गए हैं। इन केंद्रों से आमजन सस्ती दरों पर दवाइयां प्राप्त कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री जन औषधि योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिकों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं प्रदान करना है। इस योजना के तहत, सरकार ने जन औषधि केंद्र खोले हैं, जहां ब्रांडेड दवाओं की तुलना में 50 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक कम कीमत पर दवाएं उपलब्ध हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 Sept 2025 10:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story