राजनीति: तेजस्वी की सभा में पीएम मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी को जनता स्वीकार नहीं करेगी दिलीप जायसवाल

पटना, 21 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। तमाम राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। हर तरफ चुनावी रैलियां हो रही हैं। इसी बीच, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। ताजा मामला उनके एक जनसभा से जुड़ा हुआ है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की गई।
इस घटना ने सियासी हलकों में विवाद खड़ा कर दिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रदेश की जनता इस तरह की राजनीति को कभी भी स्वीकार नहीं करेगी।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में दिलीप जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव की सभा में जिस तरह की घटना घटी, उसे बिहार की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी। यह हार का डर है कि अब उनके मंचों से इस तरह के अपशब्द निकलने लगे हैं। जब किसी को हार का भय सताने लगता है, तो वह इस तरह का माहौल बनाने लगता है। भाजपा के कार्यकर्ता इसका प्रतिकार करेंगे और बिहार की जनता इस तरह की राजनीति को कभी माफ नहीं करेगी।
उन्होंने आगे कहा कि राजनीति करनी है तो करें, लेकिन जनता और वोट की ताकत जब कम होने लगती है, तब ऐसी घटनाएं होना शुरू हो जाती हैं। जनता की अदालत इस कृत्य को बिल्कुल भी पसंद नहीं करेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हालिया एक्स पोस्ट पर भी जायसवाल ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी क्या बोलते हैं, उनको खुद पता नहीं होता। उनके बयानों से कांग्रेस की और फजीहत हो जाती है। भगवान ने कांग्रेस की नाव डुबाने के लिए ही राहुल गांधी को भेजा है। आप देख रहे हैं कि उन्होंने कांग्रेस को पूरी तरह कमजोर करने का काम किया है। इसलिए वे कुछ भी बोलते रहते हैं और उसी से कांग्रेस का नुकसान होता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Sept 2025 11:43 AM IST