राजनीति: त्वरित निर्णय ले सकेगी पुलिस, जीरो पॉइंट के लिए चल रही प्रैक्टिस रायपुर में कमिश्नरी सिस्टम पर बोले डिप्टी सीएम विजय शर्मा

रायपुर, 21 सितंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने रायपुर में कमिश्नरी सिस्टम को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि हम कमिश्नरी प्रणाली लेकर आ रहे हैं, जिससे पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित होगी और पुलिस त्वरित निर्णय ले सकेगी। जीरो पॉइंट पर निर्णय लेने के लिए प्रैक्टिस चल रही है।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने रविवार को रायपुर में मीडिया से बात कर रहे थे। इस दौरान, उपमुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 4 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। इस दौरान वे बस्तर दशहरा उत्सव के प्रमुख आयोजन मुरिया दरबार में शिरकत करेंगे।
जीएसटी की नई दरों पर विजय शर्मा ने कहा कि ये नवरात्रि (22 सितंबर 2025) से लागू होंगी। उन्होंने बताया, "नई दरें 28, 18, 12 और 5 प्रतिशत से सरलीकृत होकर मुख्य रूप से दो स्लैब (5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत) में आ गई हैं, जबकि 90 प्रतिशत वस्तुओं को इनमें रखा गया है।"
विजय शर्मा ने कहा, "भारतीय संविधान में संशोधन कर जीएसटी काउंसिल बनाई गई, जो सहमति के आधार पर चलती है, न कि बहुमत पर। देश में पहले 13 कर और 17 उपकर थे, जो व्यापार को बाधित करते थे। जीएसटी से फाइलिंग आसान हुई और इस साल टैक्सदाताओं की संख्या पिछले वर्ष से अधिक है।"
उन्होंने कहा कि देश में व्यापार का एक माहौल है। इसीलिए 11वें नंबर से चौथे नंबर की अर्थव्यवस्था भारत बन पाया है।
प्रधानमंत्री के खिलाफ राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री ने कहा, "वे (पीएम मोदी) तीन बार के मुख्यमंत्री रहे और तीन बार के प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने पूरी दुनिया में भारत के सामर्थ का डंका बजाया है। इसके बावजूद राहुल गांधी ऐसा (कमजोर प्रधानमंत्री) कहते हैं तो उन्हें स्वयं का विश्लेषण करना चाहिए।"
भारत-पाकिस्तान मैच पर भी विजय शर्मा ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को इस बार भी करारी शिकस्त दी जाएगी, इसमें कोई संशय नहीं है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Sept 2025 3:10 PM IST