अंतरराष्ट्रीय: अंतरराष्ट्रीय समुदाय को फिलिस्तीन-इजरायल मुठभेड़ पर तीन सूत्रों पर कायम रहना हैः वांग यी

बीजिंग, 21 सितंबर (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने हाल ही में पेइचिंग में यात्रा पर आये मोरक्को के विदेश मंत्री नासिर बोरिता के साथ वार्ता करने के समय फिलिस्तीन-इजरायल मुठभेड़ पर चीनी पक्ष के विचार पर प्रकाश डाला।
वांग यी ने कहा कि इज़रायल गाजा का नियंत्रण अपने हाथ में लेने की योजना लागू करने में अड़ियल बना हुआ है। उसने कतर में शांति वार्ता की तैयारी कर रहे हमास के व्यक्तियों पर हवाई हमला किया। वह जॉर्डन नदी के पश्चिमी तट की भूमि हड़पने में तेजी ला रही है। ऐसी कार्रवाइयां अंतरराष्ट्रीय कानून का गंभीर उल्लंघन हैं, जो उसकी सुरक्षा के लिए लाभदायक नहीं हैं, बल्कि दो राष्ट्र योजना को खतरे में डालेगी।
वांग यी ने बल दिया कि वर्तमान नाजुक स्थिति के सामने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एकजुट होना चाहिए। पहला, बहुत संवेदनशीलता के साथ गाजा में पूरा युद्ध विराम बढ़ाना है। दूसरा, फिलिस्तीन पर फिलिस्तीनियों के शासन का सिद्धांत सच्चे मायने में अमल करना है। तीसरा, दो राष्ट्र योजना पर कायम रहना है।
(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Sept 2025 5:04 PM IST