राजनीति: कांग्रेस को अब समझ चुकी है जनता, बिहार चुनाव में मिल जाएगा जवाब मदन दिलावर

कांग्रेस को अब समझ चुकी है जनता, बिहार चुनाव में मिल जाएगा जवाब मदन दिलावर
राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे, जहां उन्होंने सर्किट हाउस में जनता की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने बाटला हाउस मुठभेड़ का जिक्र कर कांग्रेस पर निशाना साधा।

जोधपुर, 21 सितंबर (आईएएनएस)। राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे, जहां उन्होंने सर्किट हाउस में जनता की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने बाटला हाउस मुठभेड़ का जिक्र कर कांग्रेस पर निशाना साधा।

पत्रकारों से बात करते हुए शिक्षामंत्री ने कहा कि कांग्रेस के शासन में आतंकवादियों को खुली छूट थी। बाटला हाउस मुठभेड़ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जब आतंकवादी मारे जा रहे थे, तब कांग्रेस की तत्कालीन अध्यक्ष सोनिया गांधी रातभर रोई थीं। यह घटना कांग्रेस के आतंकवादियों से विशेष प्रेम को दर्शाती है।

मदन दिलावर ने वोट देने के अधिकार और मुस्लिम महिलाओं के साथ तीन तलाक के नाम पर अत्याचार करने का आरोप कांग्रेस पर लगाया।

उन्होंने कहा कि अब जनता सब जान चुकी है। उन्हें अब कोई बेवकूफ नहीं बना सकता। आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में इसका जवाब उन्हें मिल जाएगा।

शिक्षा मंत्री दिलावर ने प्रधानमंत्री मोदी को "अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री" बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बहुत कम समय में ऐसे बड़े काम किए हैं, जिनका देश 500 वर्षों से इंतजार कर रहा था, जिनमें अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण और तीन तलाक जैसे मुद्दों का समाधान प्रमुख है। इतिहास में कभी ऐसा प्रधानमंत्री नहीं हुआ, जिसने इतने बड़े कार्य किए हों।

मदन दिलावर ने कहा कि वे विद्यालयों का सिर्फ निरीक्षण नहीं, बल्कि अपने विभाग को व्यवस्थित कर रहे हैं। जहां अच्छा काम हो रहा है, उसकी सराहना की जा रही है और जहां कमी है, उसे सुधारने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने शिक्षकों की ट्रांसफर पॉलिसी पर भी बात की और कहा कि आगामी ट्रांसफरों में शिक्षकों के प्रदर्शन को आधार बनाया जाएगा। किसी भी शिक्षक के साथ भेदभाव इस सरकार ने नहीं किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अब शिक्षक सिर्फ शिक्षण कार्य पर ध्यान दें, कोई भी बालाजी की पूजा या मस्जिद में नमाज के लिए विद्यालय से बाहर नहीं जाएगा। इससे छात्रों को पढ़ाने के लिए अधिक समय मिला है।

शिक्षामंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों का परिणाम निजी स्कूलों से बेहतर हुआ है, जहां 18,000 से अधिक बच्चों ने 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए हैं।

उन्होंने भीलवाड़ा में गरबा के दौरान तिलक और आधार कार्ड के नियम का भी समर्थन किया। मदन दिलावर ने कहा कि ऐसे नियम होने ही चाहिए, क्योंकि हर खेल या आयोजन के अपने नियम होते हैं।

उन्होंने आगे बताया कि कांग्रेस के शासन में शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान 11वें नंबर पर था, जो अब तीसरे नंबर पर आ चुका है। इसका श्रेय शिक्षकों और अधिकारियों को जाता है। बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को राहत दी जाएगी और जिनका प्रदर्शन अच्छा नहीं है, उन्हें आगामी समय में राहत नहीं मिलेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Sept 2025 5:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story