क्रिकेट: 'ऑपरेशन व्हाइट बॉल' को लेकर जमकर उत्साह, फैंस बोले- यह मैच एकतरफा होगा

नई दिल्ली, 21 सितंबर (आईएएनस)। भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर एशिया कप 2025 में आमने-सामने होंगी। रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले सुपर-4 के इस मैच में फैंस टीम इंडिया के पलड़े को भारी मानते हैं।
उन्नाव में क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों का मानना है कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत जीत दर्ज करेगा। आरएसएस क्रिकेट एकेडमी के हेड कोच दिव्यांश शुक्ला ने कहा, "भारत इस टूर्नामेंट में सबसे मजबूत टीम है। भारत ने अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है। भारत की बल्लेबाजी 8 नंबर तक नजर आती है। गेंदबाजी में भी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। यह मैच एकतरफा होगा। इस मुकाबले को भारत अपने नाम करेगा। हमें सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह से काफी उम्मीदें हैं।"
युवा क्रिकेटर आशू ने कहा, "इस मुकाबले को भारत जीतेगा। मैच एकतरफा रहेगा। मुझे अभिषेक शर्मा से काफी उम्मीदें हैं। वह टीम के युवा बल्लेबाज हैं। भारत ने पिछले मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है। हम चाहते हैं कि भारतीय टीम एशिया कप को अपने नाम करे। पाकिस्तान भी अपनी पिछली गलतियों से सबक लेकर उतरेगी, लेकिन टीम इंडिया इस मैच में मजबूत नजर आ रही है।"
धारवाड़ के विद्यानंद का भी मानना है कि टीम इंडिया इस मुकाबले को अपने नाम करेगी। उन्होंने कहा, "पिछले हफ्ते भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। इस बार भारतीय टीम पाकिस्तान को 100 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं करने देगी।"
उन्होंने कहा, "जब भी भारत और पाकिस्तान क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होते हैं, तो पूरी दुनिया इस मुकाबले को बेहद उत्साह के साथ देखती है, क्योंकि भारत-पाकिस्तान के मुकाबलों से लोगों को भावनाएं जुड़ी होती हैं।"
टीम इंडिया ने 14 सितंबर को इसी मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। बीते रविवार खेले गए मैच में पाकिस्तान को 127/9 के स्कोर पर रोकने के बाद भारत ने 15.5 ओवरों में जीत हासिल कर ली।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Sept 2025 5:57 PM IST