राजनीति: 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम भूपेंद्र यादव

टोंक, 21 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने रविवार को राजस्थान के टोंक जिले के डिग्गी में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान को बढ़ावा दिया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया यह अभियान प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। दो माताओं का हम पर अहसान है - एक वह जो हमें जन्म देती है और दूसरी धरती माता, जो हमें पालती है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि दुनिया ने भले ही कितनी तरक्की कर ली हो, लेकिन कोई भी कारखाना अनाज पैदा नहीं कर सकता। बिजली, वाहन और अन्य संसाधनों के लिए भी धरती माता ही आधार है, चाहे वह पानी, हवा, सूरज की रोशनी या यूरेनियम हो।
उन्होंने कहा कि दवाइयों से लेकर जीवन की हर जरूरत के लिए प्रकृति पर निर्भरता है, इसलिए इसे बचाना हमारी जिम्मेदारी है। आज भारत दुनिया का सबसे सुरक्षित देश है।
मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाना जरूरी है और प्रत्येक व्यक्ति को 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान में भाग लेना चाहिए।
उन्होंने 'हरियालो राजस्थान' जैसे प्रयासों को भी महत्वपूर्ण बताया, जो धरती को हरा-भरा बनाने में मदद करते हैं। भूपेंद्र यादव ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने जीएसटी दरों को 10 से 15 प्रतिशत तक कम कर आम लोगों का जीवन सरल किया है। खाने-पीने की चीजों पर जीएसटी मुक्त करने का निर्णय भी जनता के हित में लिया गया है।
उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना है।
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने राजस्थान की पिछली सरकार पर जल जीवन मिशन में घोटाले का आरोप लगाया और कहा कि वर्तमान सरकार घर-घर जल और नल पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने 21वीं सदी के भारत के लिए शिक्षा और युवाओं पर ध्यान देने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 'खेलो इंडिया' और शिक्षा के विस्तार जैसे कार्यक्रमों के जरिए युवाओं को सशक्त बनाने का काम किया है।
पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए भूपेंद्र यादव ने रासायनिक खादों के अत्यधिक उपयोग पर चिंता जताई, जिससे धरती जहरीली और बंजर हो रही है।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए सरकार जनता के साथ मिलकर काम कर रही है। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं और 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान को सफल बनाने में योगदान दें।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Sept 2025 6:21 PM IST