सुरई और किलपुरा रेंज में एक बाघ और हाथी की हुई मौत, वन विभाग में मचा हड़कंप

सुरई और किलपुरा रेंज में एक बाघ और हाथी की हुई मौत, वन विभाग में मचा हड़कंप
हल्द्वानी, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। हल्द्वानी के तराई पूर्वी वन क्षेत्र के सुरई रेंज में एक बाघ की मौत हो गई है। साथ ही किलपुरा रेंज में एक हाथी की भी मौत हो गई है। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई बाघ और हाथी की मौत से वन विभाग में हड़कंप मच गया है।

हल्द्वानी, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। हल्द्वानी के तराई पूर्वी वन क्षेत्र के सुरई रेंज में एक बाघ की मौत हो गई है। साथ ही किलपुरा रेंज में एक हाथी की भी मौत हो गई है। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई बाघ और हाथी की मौत से वन विभाग में हड़कंप मच गया है।

जिस बाघ का शव मिला है वो नर बाघ है और उसकी उम्र 12 साल थी। वहीं किलपुरा रेंज में जिस हाथी का शव मिला है वो भी नर है और उसकी उम्र 15 साल थी। इन दोनों की मौत कैसे हुई, इसका अभी तक पता नहीं लगा है। दोनों के शव को वन विभाग ने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इन दोनों की मौत की वजह पता चल पाएगी।

तराई पूर्वी वन प्रभाग के डीएफओ संदीप कुमार का कहना है कि सुरई रेंज में जैसे ही बाघ की मौत की सूचना वन विभाग को मिली, तुरंत वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

जांच के दौरान टीम ने पाया कि ये एक नर बाघ है जिसकी उम्र 10 से15 साल के आसपास है।

शुरुवाती तौर पर लग रहा है कि इस बाघ की मौत किसी बीमारी के कारण हुई है। हालांकि बाघ की मौत की असली वजह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी।

उधर किलपुरा रेंज में जिस हाथी की मौत हुई है वो बीते कई दिनों से बीमार था और काफी कमजोर हो गया था। हालांकि वन विभाग के कर्मचारी हाथी की पूरी देखभाल कर रहे थे। लेकिन बीमारी के चलते उसकी मौत हो गई है।

डीएफओ संदीप कुमार का कहना कि, दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही दोनों की मौत की असली वजह सामने आएगी।

--आईएएनएस

स्मिता/एसकेपी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 Dec 2023 6:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story