रायपुर में एक परिवार के तीन सदस्यों ने की खुदकुशी

रायपुर में एक परिवार के तीन सदस्यों ने की खुदकुशी
रायपुर, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक परिवार के तीन सदस्यों ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, पुलिस जांच में जुटी हुई है।

रायपुर, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक परिवार के तीन सदस्यों ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, पुलिस जांच में जुटी हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लखन सेन अपनी पत्नी रानू और बेटी पायल के साथ टिकरापारा थाना क्षेत्र के मठपुरैना बीएसयूपी कॉलोनी में रहते थे। मकान के भीतर से बदबू आई तो स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

बताया गया है कि मृतक लखन सेन की कुल तीन बेटियां हैं जिनमें से दो की शादी हो चुकी है।

मकान के भीतर से बदबू आने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने घर के अंदर प्रवेश कर देखा तो एक कमरे के पंखे से लखन सेन उनकी पत्नी रानू और पायल के शव लटके हुए थे। सभी के शव एक पंख से मगर अलग-अलग रस्सी से टंगे मिले।

आखिर इस परिवार के तीन सदस्यों ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया, इसका अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस घर की तलाशी ले रही है और आसपास के लोगों से परिवार के संबंध में जानकारी भी जुटा रही है।

--आईएएनएस

एसएनपी/एसकेपी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 Dec 2023 4:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story