नैनीताल रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ चला जिला प्रशासन और नगर निगम बुलडोजर, व्यापारियों से हुई कहासुनी
हल्द्वानी, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। हल्द्वानी में एक बार फिर जिला प्रशासन और नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए नैनीताल रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की है। इस दौरान व्यापारियों से थोड़ी बहस भी हुई।
अतिक्रमण हटाते समय सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय दोनों यहां मौजूद रहे। कार्रवाई के दौरान पुलिस-प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की थी। इस कार्यवाही में सड़क के दोनों और अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान उन्होंने अतिक्रमण चिह्नित करते हुए रोड के चौड़ीकरण के लिए लोगों से अतिक्रमण को खाली करने के भी निर्देश दिए।
सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि सड़क का चौड़ीकरण होना है। यहाँ 20 मीटर की रोड बनाई जानी है जिसके लिए सभी दुकानदारों को नोटिस जारी कर दिया गया है। इससे पहले भी यहाँ से अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई थी, लेकिन दुकानदारों ने दुबारा सड़क पर अतिक्रमण कर लिया। इसके बाद आज फिर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही के दौरान यहां भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो।
नगर आयुक्त का कहना है कि, सभी अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई है कि जल्द से जल्द अतिक्रमण हटा लें।
--आईएएनएस
स्मिता/एकेजे
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 Dec 2023 8:16 PM IST