वांछित अपराधी को नेपाल सीमा पर एसएसबी ने गिरफ्तार किया
पटना, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। वांछित अपराधी शाकिर रजा उर्फ आसिफ अली को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने शुक्रवार को बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार कर लिया।
उसे तब पकड़ा गया जब एसएसबी जवान पूर्वी चंपारण के रक्सौल उपमंडल में मैत्री पुल पर कड़ी जांच कर रहे थे। उसके सामान की जांच के दौरान एसएसबी टीम ने 12 पहचान पत्र जब्त किये। इनमें दो कार्डों पर रज़ा और बाकी सभी कार्डों पर आसिफ़ अली का नाम था।
गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए रक्सौल पुलिस को सौंप दिया गया।
रजा कथित तौर पर नेपाल में आतंकी फंडिंग में शामिल था और उसने वहां जेल की सजा भी काटी थी। उसे इसी आरोप में भारत में भी गिरफ्तार किया गया था।
वह कटिहार जिले के कदवा थाना अंतर्गत शाहनगर कुजिबाना गांव का रहने वाला है और उसके पाकिस्तान से भी संबंध होने की आशंका है।
--आईएएनएस
एकेजे
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Dec 2023 12:00 PM IST