जम्मू-कश्मीर में हृदय गति रुकने से पुलिसकर्मी की मौत, छत से गिरने से मजदूर की गई जान
श्रीनगर, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में शनिवार को दो अलग-अलग घटना में दो लोगों की मौत की खबर सामने आई। जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की हृदय गति रुकने के चलते मौत हो गई। वहीं, दूसरे मामले में एक प्रवासी मजदूर की किराए के घर की छत से गिरने के बाद मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके के हेड कांस्टेबल मुहम्मद जब्बार डार शनिवार सुबह अपने घर में बेहोश पाए गए।
उन्होंने कहा, ''उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने कहा कि उनकी रास्ते में ही मौत हो गई है। ऐसा संदेह है कि उनकी मृत्यु कार्डियक अरेस्ट से हुई है। वह अनंतनाग शहर के जिला अदालत में तैनात थे।''
एक अलग घटना में, ''उत्तर प्रदेश के एक प्रवासी मजदूर की शोपियां जिले के गगरान गांव में एक घर की छत से गिरने के बाद मौत हो गई। मृतक किराए के घर में रहता था।''
--आईएएनएस
पीके/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Dec 2023 6:54 PM IST