गोवा के सनबर्न फेस्टिवल में मोबाइल चोरी करने के आरोप में सात गिरफ्तार
पणजी, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। गोवा पुलिस ने सनबर्न म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान 25 लाख रुपये मूल्य के महंगे मोबाइल फोन चुराने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपाधीक्षक जिवबा दलवी ने बताया कि वागाटोर, बर्देज़ में सनबर्न उत्सव के दौरान सक्रिय अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सदस्यों को अंजुना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
चोरों की कार्यप्रणाली ऐसी थी कि वे म्यूजिक प्रेमियों को निशाना बनाते थे। जब वे सनबर्न फेस्टिवल का आनंद ले रहे होते थे तो उनके हाई-एंड मोबाइल फोन चुरा लेते थे।
उन्होंने कहा कि अंजुना पुलिस ऐसी घटना के लिए पहले से ही तैयार थी। त्योहार के दौरान ऐसे चोरों पर नजर रखने के लिए सिविल कपड़ों में टीमें तैनात की गई थीं।
पुलिस टीम ने एक सफलता हासिल की और आखिरकार महाराष्ट्र से सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ किया और आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस उपाधीक्षक जिवबा दलवी ने आगे कहा, ''जब्ती के दौरान, हमने विभिन्न ब्रांडों के 29 हाई-एंड मोबाइल फोन बरामद किए हैं जिनकी कीमत 25 लाख रुपये है।''
--आईएएनएस
एफजेड/सीबीटी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   31 Dec 2023 12:47 PM IST