मध्य प्रदेश : मैदान में खेलते-खेलते खिलाड़ी के सीने में दर्द उठा, दम तोड़ा

मध्य प्रदेश : मैदान में खेलते-खेलते खिलाड़ी के सीने में दर्द उठा, दम तोड़ा
खरगोन, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में रविवार को एक युवा खिलाड़ी क्रिकेट मैच खेल रहा था। उसने अपने बल्ले से कई चौके-छक्के लगाए, बाद में अच्‍छी गेंदबाजी भी की, मगर उसी दौरान उसके सीने में दर्द हुआ और कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया।

खरगोन, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में रविवार को एक युवा खिलाड़ी क्रिकेट मैच खेल रहा था। उसने अपने बल्ले से कई चौके-छक्के लगाए, बाद में अच्‍छी गेंदबाजी भी की, मगर उसी दौरान उसके सीने में दर्द हुआ और कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया।

बताया गया है कि खरगोन जिले के बलवाड़ा थाना क्षेत्र में क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है, इस टूर्नामेंट में इंदरसिंह जाधव ने जबरदस्त बल्लेबाजी की, चौके-छक्के लगाकर सबसे ज्यादा रन बनाए। इसके बाद जब गेंदबाजी की बारी आई तो इंदर ने शानदार गेंदबाजी भी की। गेंदबाजी के दौरान उसे सीने में कुछ तकलीफ हुई तो वह मैदान के किनारे लगे एक पेड़ के नीचे जाकर बैठ गया। साथ ही अपने साथियों को आवाज लगाकर कहा, "मेरे सीने में दर्द हो रहा हैं। मुझे अस्पताल ले चलो।" कुछ देर बाद वह बेहोश हो गया। इसके बाद उसके साथी खिलाड़ी उपचार के लिए उसे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

--आईएएनएस

एसएनपी/एसजीके

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Jan 2024 11:05 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story