मप्र में प्रशासनिक फेरबदल, संदीप यादव जनसंपर्क आयुक्त बने
भोपाल, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में नए साल की दस्तक से पहले प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी संदीप यादव को जनसंपर्क आयुक्त बनाया गया है। राज्य में हुए प्रशासनिक फेरबदल से दस आईएएस अफसर प्रभावित हुए हैं। मुख्यमंत्री, विमानन और जनसंपर्क विभाग के सचिव विवेक पोरवाल के स्थान पर संदीप यादव को सचिव एवं जनसंपर्क आयुक्त बनाया गया है।
विवेक पोरवाल को प्रमुख राजस्व आयुक्त के साथ आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त ग्वालियर का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। इसी तरह नर्मदापुरम के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को उज्जैन का कलेक्टर बनाया गया है। बैतूल कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस को गुना का कलेक्टर बनाया गया है, बीज एवं फार्म विकास निगम के प्रबंध संचालक नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को बैतूल का कलेक्टर बनाया गया है। नर्मदापुरम की कलेक्टर सोनिया मीणा को बनाया गया है।
उज्जैन नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह को स्मार्ट सिटी भोपाल का मुख्य कार्यपालन अधिकारी और अपर कलेक्टर प्रीति यादव को आयुक्त नगर निगम जबलपुर बनाया है। जबलपुर नगर निगम आयुक्त स्वप्निल वानखेड़े को आयुक्त सह संचालक संस्थागत वित्त बनाया गया है। उज्जैन के कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को उपसचिव सामान्य प्रशासन बनाया गया है।
--आईएएनएस
एसएनपी/एसजीके
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Jan 2024 11:37 AM IST