भीमताल में खाई में अज्ञात युवक का शव मिलने से फैली सनसनी
भीमताल, 1 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तराखंड में भीमताल के ओखलकांडा ब्लॉक की ग्राम पंचायत कुकना गांव में एक अज्ञात युवक का शव खाई में मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी राजस्व पुलिस को दी।
सूचना मिलने के बाद रविवार देर शाम पटवारी रवि पांडे ने टीम और स्थानीय लोगों के साथ मिल कर शव को खाई से बाहर निकाला।
पटवारी रवि पांडे ने बताया कि रविवार शाम छह बजे लोगों ने खाई में एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा। लोगों ने इसकी सूचना हमें दी जिसके बाद मौके पर पहुंचकर शव को खाई से बाहर निकाला।
हालांकि शव कुछ दिन पुराना लग रहा है।
प्रथम दृष्टया युवक के खाई में गिरने से मौत होने का अंदेशा लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
मृतक की उम्र 30 से 40 के बीच प्रतीत हो रही है। वहीं शव की शिनाख्त के लिए स्थानीय लोगों और रेगुलर पुलिस की मदद ली जा रही है।
--आईएएनएस
स्मिता/एसकेपी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Jan 2024 4:54 PM IST