सीएमजी अध्यक्ष ने विदेशी श्रोताओं को नये साल की बधाई दी
बीजिंग, 1 जनवरी (आईएएनएस)। चाइना मीडिया ग्रुप के अध्यक्ष शन हाईशुंग ने सीजीटीएन, सीआरआई और इंटरनेट से विदेशी श्रोताओं को नये साल की बधाई दी। अपने भाषण में शन हाईशुंग ने सबसे पहले श्रोताओं को नये साल का अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 में सीएमजी ने विचार प्लस, कला प्लस तकनीक के सृजन को और नयी ऊंचाई पर पहुंचाया।
शी चिनफिंग के पसंदीदा प्राचीन उद्धरण (दूसरा संस्करण) विश्व के 80 से अधिक देशों में प्रसारित किया गया। कई श्रेष्ठ सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने चीनी और विश्व सभ्यता के रौनक को उजाकर किया। हांगचो एशियाड का प्रसारण देखने वाले कुल दर्शकों की संख्या 41 अरब 40 करोड़ से अधिक रही।
उन्होंने कहा कि सीएमजी ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थाओं के साथ 58 सहयोगी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किये। चीनी आधुनिकीकरण से संबंधित विश्व में 51 मीडिया गतिविधियां और 8 चीनी संस्कृति वैश्विक प्रदर्शनी की गयी।
उन्होंने कहा कि पिछले साल हमने विदेश में 191वें ब्यूरो की स्थापना की और विश्व के 67 देशों और क्षेत्रों में विदेशी प्रसारण नेटवर्क का निर्माण किया है। सीजीटीएन के अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों की संख्या पहली बार 70 करोड़ को पार कर गयी।
उन्होंने अपने भाषण के अंत में कहा कि चीनी जनता वर्ष 2024 यानी ड्रैगन वर्ष में चीन लोक गणराज्य की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ की अगवानी करेगी। चाइना मीडिया ग्रुप जोशीली भावना से विश्व में अधिक शानदार चीनी कहानी और विश्व कहानी सुनाएगा और मानव सभ्यता का शानदार अध्याय लिखेगा और एक साथ नयी वसंत की अगवानी करेगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Jan 2024 1:21 AM IST