मेरठ में दिनदहाड़े दुकानदार की गोली मारकर हत्या
मेरठ, 1 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के जानी थाना इलाके के एमआईईटी कॉलेज के पास सोमवार दोपहर एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक एसआर स्पोर्ट्स नाम की दुकान चलता था। मृतक की पहचान सुधीर कुमार शर्मा के रूप में हुई। वह मेरठ के परतापुर इलाके का घाट गांव का रहने वाला था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुधीर की दुकान पर दोपहर को करीब एक बजे दो युवक बाइक से आए थे। सुधीर अपनी दुकान के बाहर बैठा था। इसी दौरान एक युवक ने उन पर नजदीक से गोली चला दी। बदमाशों ने सुधीर को करीब दो राउंड गोलियां मारी, जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा।
इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। देहात पुलिस अधीक्षक कमलेश बहादुर ने बताया कि दो अज्ञात हमलावरों ने सुधीर कुमार शर्मा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।
एएसपी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना के खुलासे के लिए दो टीमों का गठन किया गया है। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा।
--आईएएनएस
विमल कुमार/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Jan 2024 8:49 PM IST