धनबाद में तेज आवाज के साथ भू-धंसान, तीन घर जमींदोज

धनबाद में तेज आवाज के साथ भू-धंसान, तीन घर जमींदोज
धनबाद, 1 जनवरी (आईएएनएस)। धनबाद जिले के कतरास थाना क्षेत्र में सोमवार को भू-धंसान की घटना में तीन घर पूरी तरह जमींदोज हो गए। यह हादसा लकडका 9 नंबर इलाके में सोमवार की सुबह हुआ। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

धनबाद, 1 जनवरी (आईएएनएस)। धनबाद जिले के कतरास थाना क्षेत्र में सोमवार को भू-धंसान की घटना में तीन घर पूरी तरह जमींदोज हो गए। यह हादसा लकडका 9 नंबर इलाके में सोमवार की सुबह हुआ। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

तेज आवाज के साथ भू-धंसान होते ही लोग अपने घरों से बाहर आ गए। पूरी बस्ती में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। मकानों के जमींदोज होने से लाखों का नुकसान हुआ है। हादसे से प्रभावित हुए नारायण भारती ने बताया कि सुबह वे लोग घर में थे, तभी तेज आवाज हुई और धरती में कंपन महसूस हुआ। सारे लोग भागकर घरों से बाहर निकल आए। इस बीच पहले दीवारों में धीरे-धीरे दरारें पडीं और देखते-देखते अलग-बगल के तीन मकान एक साथ ध्वस्त हो गए।

मकानों के बेशकीमती सामान नष्ट हो गए। बता दें कि धनबाद जिले में बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) की कई कोलियरियों में कोयले के लगातार खनन के बाद जमीन खोखली हो गई है। कई क्षेत्रों में आग भी लगी है। इसके बावजूद इन इलाकों में बड़ी संख्या में लोग मकान बनाकर या बीसीसीएल के क्वार्टरों में रह रहे हैं।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि इन क्षेत्रों में माइनिंग के बाद खदानों की सही तरीके से भराई न कराए जाने की वजह से इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। एक साल के दौरान धनबाद में भू-धंसान की एक दर्जन से ज्यादा घटनाएं हुई हैं।

--आईएएनएस

एसएनसी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Jan 2024 9:58 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story