उत्तराखंड: कुछ दिन और ठंड-कोहरे से राहत नहीं, घने कोहरे का येलो अलर्ट
देहरादून, 2 जनवरी (आईएएनएस)। प्रदेश में ठंड लगातार अपना कहर बरपा रही है। ठंड और कोहरा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। मौसम विभाग की मानें तो अभी कुछ दिन और ऐसा ही रहने वाला है।
ठंड का आलम यह है कि ऊँचाई वाले इलाकों में झरने जमने लगे हैं। मैदानी क्षेत्रों में कोहरे के कारण विज़िबिलिटी बहुत कम हो गई है जिसके कारण गाड़ी चलाने में काफी दिक्कतें आ रही है। वही अभी कुछ दिनों तक ठंड और कोहरे से राहत नही मिलने वाली है। अभी तो और गलाने वाली ठंड पड़ने वाली है।
कोहरे के कारण सुबह घरों से निकलने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा। खासतौर पर वाहन चालकों के सामने इस समय चुनौती है। बारिश और पहाड़ों में बर्फबारी न होने से सूखी ठंड खूब सताएगी। हालांकि, दिन में मौसम शुष्क रहने से ठंड का अहसास होगा।
मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर जिले में सुबह और रात को घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया था। जबकि, प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क होने की संभावना जताई गई थी।
--आईएएनएस
स्मिता/एकेजे
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Jan 2024 3:36 PM IST