भूकंप प्रभावित जापान से लौटने पर 'गहरे सदमे' में हैं एनटीआर जूनियर
मुंबई, 2 जनवरी (आईएएनएस)। पिछले एक सप्ताह से जापान में रह रहे तेलुगू स्टार एनटीआर भारत सुरक्षित लौट आए हैं। अभिनेता जापान में आए भूकंप से गहरे सदमे में हैं।
मध्य जापान और आसपास के इलाकों में आए शक्तिशाली भूकंप से कम से कम 48 लोगों की मौत हो गई है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.6 मापी गई, जिससे घर ढह गए और सुनामी की चेतावनी दी गई।
एक्स पर 'आरआरआर' अभिनेता ने लिखा, ''जापान से आज घर लौटा हूं और भूकंप के झटकों से बहुत सदमे में हूं। पिछला पूरा सप्ताह वहां बिताया और प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। लोगों की संघर्ष करने की क्षमता के लिए आभारी हूं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की उम्मीद करता हूं।''
वह वर्तमान में अपनी आगामी फिल्म 'देवरा' की तैयारी में व्यस्त हैं। अभिनेता ने एक जनवरी को फिल्म से एक पोस्टर शेयर किया था, जिसमें वह भयंकर रूप में दिखाई दे रहे थे।
'देवरा' का निर्देशन फिल्म निर्माता कोराताला शिवा ने किया है। यह बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर की पहली तेलुगु फिल्म भी है। इसमें सैफ अली खान भी हैं।
देवरा' का पहला पार्ट, 5 अप्रैल को देशभर में प्रदर्शित होगा।
--आईएएनएस
एमकेएस/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Jan 2024 4:32 PM IST