उड़ान भरते ही पटना-दिल्ली इंडिगो फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

उड़ान भरते ही पटना-दिल्ली इंडिगो फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग
पटना, 3 जनवरी (आईएएनएस)। पटना-दिल्ली इंडिगो उड़ान (6ई2074) में बुधवार को तकनीकी खराबी आने के बाद पटना के जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

पटना, 3 जनवरी (आईएएनएस)। पटना-दिल्ली इंडिगो उड़ान (6ई2074) में बुधवार को तकनीकी खराबी आने के बाद पटना के जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

विमान में 187 यात्री सवार थे। इनमें जदयू के बागी सांसद सुनील कुमार पिंटू और बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा भी शामिल थे।

विमान ने दोपहर करीब 12 बजे पटना से उड़ान भरी और तुरंत इसका अगला हाइड्रोलिक पहिया जाम हो गया।

पायलट ने एटीसी पटना से संपर्क कर उन्हें तकनीकी खराबी की जानकारी दी। विमान के पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरते ही एटीसी तुरंत हरकत में आ गई।

घटना के बाद, यात्रियों को दूसरे इंडिगो विमान में ट्रांसफर कर दिया गया, जिसमें सुनील कुमार पिंटू और संजय झा सवार नहीं हुए।

हवाई अड्डे से बाहर आने के बाद पिंटू ने कहा, "मैं इंडिगो की उड़ान से दिल्ली जा रहा था, जिसमें तकनीकी खराबी आने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।"

झा ने कहा, "सभी यात्री सुरक्षित हैं।"

--आईएएनएस

एसकेपी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Jan 2024 7:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story