झारखंड के कांग्रेस विधायकों ने गठबंधन सरकार के प्रति जताई एकजुटता, नेतृत्व परिवर्तन की स्थिति में मांग सकती है डिप्टी सीएम की कुर्सी
रांची, 3 जनवरी (आईएएनएस)। झारखंड की सत्ता को लेकर मची हलचल के बीच कांग्रेस विधायकों ने राज्य की सरकार के प्रति एकजुटता का संकल्प व्यक्त किया है। बुधवार दोपहर कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की मौजूदगी में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई।
इस बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब हुए कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि झारखंड में गठबंधन की सरकार को लेकर कहीं कोई दिक्कत नहीं है। मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों पर विचार के लिए सीएम आवास में गठबंधन के विधायकों की बैठक होनी है। इसमें कांग्रेस के सभी विधायक शामिल होंगे। जो कुछ भी तय होगा, वह सर्वमान्य तरीके से तय होगा। बैठक में जो भी फैक्ट्स सामने आएंगे, उससे आलाकमान को अवगत कराया जाएगा और पार्टी की नेक्स्ट लाइन तय की जाएगी।
बताया जा रहा है कि सत्ताधारी गठबंधन के विधायकों की बैठक में ईडी की दबिश के बीच हेमंत सोरेन के इस्तीफे या गिरफ्तारी जैसी स्थिति को लेकर चर्चा होगी।
सूत्र बता रहे हैं कि हेमंत सोरेन की जगह सरकार के नए नेता के नाम का प्रस्ताव आने पर कांग्रेस की ओर से रजामंदी रहेगी, लेकिन पार्टी अपने विधायक को नई सरकार में डिप्टी स्पीकर बनाने की मांग रख सकती है। इसके लिए प्रदीप यादव के नाम की चर्चा है। हालांकि इस बारे में पार्टी की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं आया है।
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में दो विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह और दीपिका पांडेय सिंह गैरहाजिर रहीं। पार्टी सूत्रों ने कहा कि इसकी सूचना दोनों विधायकों ने पहले ही दे दी थी। दीपिका पांडेय का पिता का तीन दिन पूर्व निधन हुआ है, जबकि, पूर्णिमा नीरज सिंह निजी कार्य से बाहर हैं।
--आईएएनएस
एसएनसी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Jan 2024 7:01 PM IST