उत्तर प्रदेश : मेरठ में अज्ञात महिला का शव बरामद, हत्या की आशंका
मेरठ 4 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के भावनपुर थाना क्षेत्र के लालपुर गांव के पास गन्ने के खेत से एक अज्ञात 28 वर्षीय महिला का शव बरामद किया गया। महिला की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
पुलिस उपाधीक्षक नितिन तनेजा ने कहा कि अज्ञात महिला का शव भावनपुर थाना क्षेत्र के लालपुर गांव के पास गन्ने के खेत में पाया गया, जो 1 से 2 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने कहा," कि पुलिस की फील्ड यूनिट ने काम शुरू कर दिया है और आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरा फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच कर साक्ष्य जुटाए हैं।
अधिकारी ने कहा "हमने लापता लोगों के साथ युवती की फोटो हर थाने में भिजवा दी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
सीओ ने कहा कि ऐसा लगता है कि युवती की कई दिन पहले हत्या कर दी गई थी और चूंकि आसपास के क्षेत्रों में गुमशुदगी की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है, इसलिए संभव है कि वह किसी और जगह की हो और उसे मारने से पहले यहां लाया गया हो।
अधिकारी ने कहा, "जांच जारी है और मामले को सुलझाने के प्रयास जारी हैं।"
--आईएएनएस
विमल कुमार/सीबीटी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Jan 2024 10:46 AM IST