छत्तीसगढ़ में नशे पर रोक लगाने के लिए बनेगी विशेष सेल

छत्तीसगढ़ में नशे पर रोक लगाने के लिए बनेगी विशेष सेल
रायपुर, 4 जनवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में नशीले पदार्थों का बढ़ता कारोबार सभी को चिंता में डालने वाला है और इस पर रोक लगाने के लिए नई सरकार ने प्रयास तेज कर दिए हैं। इसी क्रम में पुलिस की विशेष सेल बनाए जाने की तैयारी है।

रायपुर, 4 जनवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में नशीले पदार्थों का बढ़ता कारोबार सभी को चिंता में डालने वाला है और इस पर रोक लगाने के लिए नई सरकार ने प्रयास तेज कर दिए हैं। इसी क्रम में पुलिस की विशेष सेल बनाए जाने की तैयारी है।

राज्य के उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए नशीले पदार्थों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु विशेष सेल बनाये जाने एवं पुलिस, ड्रग कंट्रोलर एवं नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मध्य उच्च स्तरीय समन्वय स्थापित कर नशीले पदार्थों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने आधारभूत पुलिसिंग को मजबूत करने के साथ जनोन्मुखी पुलिस व्यवस्था स्थापित करने, जिससे अपराधियों एवं अनैतिक कार्य करने वाले में पुलिस का भय हो, तथा आम जनता में सुरक्षा की भावना एवं पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

गृह मंत्री शर्मा ने प्रदेश की कानून व्यवस्था की भी समीक्षा की एवं प्रो-एक्टिव पुलिसिंग करने तथा छोटी सी छोटी घटनाओं एवं अपराधों में कम से कम समय में कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में भर्ती की प्रक्रिया की पूरी समय सारिणी तय कर समय-सीमा में नियुक्ति की जाय। गृह मंत्री शर्मा ने गुजरात एवं अन्य राज्यों में सायबर इन्वेस्टिगेशन, क्राईम डिजिटलाईजेशन एवं अधोसंरचना विकास में किये जा रहे कार्य का अध्ययन कर इस दिशा में छत्तीसगढ़ राज्य के लिए भी प्रभावी कार्य योजना तैयार किये जाने का निर्देश दिया।

कर्मचारियों के कल्याण विशेषकर नक्सली हिंसा में घायल कर्मचारियों के कल्याण के संबंध में भी त्वरित एवं संवेदनशील कार्य किये जाने के लिए निर्देशित किया गया।

--आईएएनएस

एसएनपी/एसकेपी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Jan 2024 11:03 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story