बंगाल: पेट्रोलिंग वैन में ट्रक की टक्कर से दो पुलिसकर्मियों की मौत
कोलकाता, 4 जनवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में गुरुवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने पेट्रोलिंग वैन को टक्कर मार दी, जिससे एक सब-इंस्पेक्टर सहित दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
मृतक पुलिसकर्मियों की पहचान सब-इंस्पेक्टर सुजय दास (45) और होम गार्ड पलाश समता (30) के रूप में की गई।
स्थानीय पुलिस ने कहा कि दोनों मुंबई रोड पर गश्त ड्यूटी पर थे, इस दौरान उनका पुलिस वाहन विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गया।
दोनों पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई।
उसी पुलिस वाहन में सवार दो अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए और वर्तमान में उनका कोलकाता के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घायल पुलिसकर्मियों की पहचान कांस्टेबल सुकदेब विश्वास और आलोक बार के रूप में की गई।
एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि टक्कर के बाद भी ट्रक नहीं रुका और पुलिस वाहन को अपने नीचे घसीटते हुए कुछ दूरी तक चलता रहा, जिसके चलते वाहन पूरी तरह से नष्ट गया।
ट्रक का चालक और उसका सहायक मौके से भाग गये। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
--आईएएनएस
पीके/एसकेपी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Jan 2024 12:31 PM IST