शराबबंदी वाले बिहार के मॉल से मिली शराब, प्रबंधक हिरासत में
मुजफ्फरपुर, 4 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार में ऐसे कहने को तो शराबबंदी है, लेकिन प्रतिदिन किसी न किसी जगह से शराब बरामद की खबरें सामने आती रहती हैं।
इस बीच प्रदेश के मुजफ्फरपुर से मॉल से शराब बरामद की खबर आई है।
बताया जाता है कि उत्पाद विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के इमलीचट्टी स्थित एक मॉल में अवैध शराब की खेप छिपाई गई है।
इसी सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर मॉल में छापेमारी की गई। टीम ने सभी फ्लोर पर छानबीन की।
इसी दौरान ग्राउंड फ्लोर के बाथरूम से टीम ने अवैध शराब बरामद किया। पुलिस ने मॉल के मैनेजर अविनाश गुप्ता को मौके से हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
उत्पाद विभाग के प्रभारी एसपी कुमार अभिनव ने बताया कि एक मॉल से शराब बरामद हुई है। मैनेजर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कोई ग्राहक यहां शराब छोड़कर गया या किसी कर्मचारी ने यहां शराब रखी थी।
इस घटना के बाद इलाके में लोग हतप्रभ हैं। पुलिस जांच कर रही है।
--आईएएनएस
एमएनपी/एसकेपी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Jan 2024 1:49 PM IST