'कयामत से कयामत तक' एक अमर प्रेम गाथा में नजर आएंगे करम राजपाल और तृप्ति मिश्रा
मुंबई, 4 जनवरी (आईएएनएस)। 'हीर रांझा', 'लैला मजनू' और 'रोमियो जूलियट' जैसी लोकप्रिय प्रेम कहानियों के साथ, निर्माताओं ने रोमांटिक थ्रिलर 'कयामत से कयामत तक' की घोषणा की है, जिसमें करम राजपाल और तृप्ति मिश्रा लीड रोल में हैं।
शो में करम ने रजनीश की भूमिका निभाई है, जबकि तृप्ति पूर्णिमा का किरदार निभाएंगी।
शो में पुनर्जन्म की एक असाधारण प्रेम कहानी है, जिसमें उम्र, समय और सामाजिक मानदंडों की बाधाओं को अंतिम परीक्षण में रखा जाता है।
इस पर बात करते हुए करम ने कहा, ''पुनर्जन्म की कहानियां मुझे बचपन से ही आकर्षित करती रही हैं। एक एक्टर के तौर पर 'कयामत से कयामत तक' का हिस्सा बनना एक शानदार अवसर है।''
प्यार में दृढ़ विश्वास रखने वाले, करम ने कहा, ''मेरे लिए, यह शो केवल एक भूमिका निभाने के बारे में नहीं है, यह दर्शकों में यह विश्वास पैदा करने के बारे में है कि प्यार कभी खत्म नहीं होता।''
पूर्णिमा की भूमिका पर चर्चा करते हुए, तृप्ति ने कहा, ''पुनर्जन्म एक रहस्यमयी घटना है और पूर्णिमा के किरदार के जरिए मेरा लक्ष्य दर्शकों को इस पर विश्वास दिलाना है। मैं इस दिलचस्प कहानी को लेकर बहुत उत्साहित हूं और दर्शकों को दो जन्मों तक फैली एक गाथा का अनुभव कराने का इंतजार नहीं कर सकती।''
'कयामत से कयामत तक' जल्द ही कलर्स पर प्रसारित होगा।
--आईएएनएस
पीके/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Jan 2024 2:23 PM IST