चीन के उत्तरी इलाकों में अल्पतर शीत में तापमान अधिकतर शीत से भी कम
बीजिंग, 4 जनवरी (आईएएनएस)। अल्पतर शीत चीन के परंपरागत पंचांग में 24 सौरावधियों में से 23वीं सौरावधि है और सर्दियों में पांचवीं सौरावधि है, जो मौसम के ठंडा होने को दर्शाता है। अल्पतर शीत की विशेषता है कि मौसम ठंडा है, लेकिन अत्यधिक ठंडा नहीं।
अल्पतर शीत के बाद 24 सौरावधियों की अंतिम सौरावधि यानी अधिकतर शीत होती है। इसका मतलब है कि मौसम बेहद ठंडा है। दीर्घकालिक मौसम संबंधी रिकॉर्ड के अनुसार चीन के उत्तरी इलाकों में अल्पतर शीत में तापमान अधिकतर शीत से भी कम है, जो साल में सबसे ठंडा समय है।
अल्पतर शीत के बाद तापमान थोड़ा बढ़ जाता है। जबकि, चीन के दक्षिणी इलाकों में साल में न्यूनतम तापमान अधिकतर शीत में आता है। अल्पतर शीत के बाद वसंत त्योहार का माहौल बढ़ जाता है। लोग त्योहार मनाने की तैयारी करने में व्यस्त होने लगते हैं।
अल्पतर शीत की अधिक रीति-रिवाज हैं। अल्पतर शीत के बाद लाबा उत्सव है, दो 12वें चांद मास के 8ठें दिन में माना जाता है। लाबा उत्सव चीन का एक महत्वपूर्ण परंपरागत त्योहार है। इस दिन लोग चावल और दाल आदि चीजों से बना लापा दलिया खाते हैं और शुभ की कामना करते हैं।
अल्पतर शीत के दिन उत्तरी चीन में लोग डम्बलिंग खाते हैं, जबकि दक्षिण इलाकों में लोग चिपचिपे चावल खाते हैं। सभी रीति-रिवाज का अर्थ पारिवारिक पुनर्मिलन और खुशी है। आधुनिक समाज में भी अल्पतर शीत एक महत्वपूर्ण सौरावधि है। लोग पारंपरिक कार्यक्रमों और रस्मों का आयोजन करते हैं।
उदाहरण के लिए कुछ क्षेत्रों में मंदिर मेले और बलिदान जैसे कार्यक्रम आयोजित होते हैं, जिसमें आने वाले वर्ष में अच्छे मौसम और भरपूर फसल के लिए प्रार्थना की जाती है। परंपरागत संस्कृति के विकास से लोग और अच्छे से चीन के इतिहास और संस्कृति समझ सकते हैं।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Jan 2024 4:32 PM IST