पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल, गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल, गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा, 5 जनवरी (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के थाना बिशरख इलाके में गुरुवार रात चेन लुटेरे बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें गोली लगने के बाद घायल अवस्था में बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़ा गया बदमाश महिलाओं से चेन लूटता था और सुनसान इलाके में खड़ी कारों के शीशे तोड़कर उनसे लैपटॉप और सामान चोरी करता था। इस पर एक दर्जन से ज्यादा लूट और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।

ग्रेटर नोएडा, 5 जनवरी (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के थाना बिशरख इलाके में गुरुवार रात चेन लुटेरे बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें गोली लगने के बाद घायल अवस्था में बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़ा गया बदमाश महिलाओं से चेन लूटता था और सुनसान इलाके में खड़ी कारों के शीशे तोड़कर उनसे लैपटॉप और सामान चोरी करता था। इस पर एक दर्जन से ज्यादा लूट और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।

थाना बिसरख पुलिस ने एटीएस गोल चक्कर पर चेकिंग के दौरान के एक मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा क‍िया। वह हिन्डन पुल नोएडा की ओर से आ रहा था, लेक‍िन रूकने का इशारा करने पर हिन्डन पुस्ता की ओर भागने लगा। इस पर पुलिस ने पीछा किया, तो राइस गोल चक्कर से हिन्डन पुस्ता की ओर जाने वाले रास्ते पर मोटरसाइकिल सवार युवक तेज गति होने के कारण फिसलकर गिर गया। वह पुलिस टीम पर अवैध असलाह से फायर करने लगा।

पुलिस की जवाबी करवाई में बदमाश अनीस के पैर मे गोली लग जाने से घायल हो गया। उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व 1 खोखा कारतूस व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर व घटना मे इस्तेमाल मोटरसाकिल पल्सर बरामद हुई है।

अनीस ने पुलिस पूछताछ में बताया है की वो अपने साथी फिरोज, आसिफ के साथ मिलकर गौर सिटी चौक के सामने एक महिला के गले से चेन छीनी थी व डी मार्ट के सामने गाडी़ का शीशा तोडकर लैपटोप चोरी किया था।

अनीस के खिलाफ लूट/ चोरी के व अन्य अपराधों के करीब 1 दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

--आईएएनएस

पीकेटी/सीबीटी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Jan 2024 10:32 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story